Today Breaking News

साथ घुमाने की मांग कर बच्‍चे CM योगी संग हेलीकॉप्‍टर में हुए सवार

 गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर में नथमलपुर के आसपास के बच्चों के लिए आज के दिन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यादगार बना दिया। लखनऊ लौटते समय सीएम योगी एमपी पालीटेक्निक कालेज के कैंपस में बने हेलीपैड पर पहुंचे तो वहां बच्‍चे पहले से उनका इंतजार कर रहे थे। सीएम ने बच्‍चों से मुलाकात की और सभी को चाकलेट देकर प्यार-दुलार किया। बच्चों की इच्छा पर उन्‍होंने उन सभी को हैलीकॉप्टर में एक चक्कर घुमाने के लिए बैठाया, लेकिन हेलीकॉप्टर के स्टार्ट होते और पंखा घूमते ही कुछ बच्चे डर गये। लिहाजा बच्चों को उतारकर मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना हो गये। बच्चे भी हेलीकॉप्टर पर बैठने की खुशी समेटे अपने घरों को लौट गये। 

यूपी विधानसभा चुनाव का अंतिम चरण खत्‍म होने के बाद सीएम योगी पिछले चार दिनों से गोरखपुर में थे। आज लखनऊ रवाना होने के लिए शाम साढ़े तीन बजे वह महाराणा प्रताप पालीटेक्निक कैंपस में स्थाई रूप से बने हेलीपैड पर पहुंचे। वहां पहले से ही 18- 20 की संख्या में छोटे- छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग मुख्यमंत्री से मिलने के लिए इंतजार में बैठे थे। हेलीपैड पर ही सीएम योगी बच्चों से मुलाकात की। उन्‍होंने कई बच्‍चों को चॉकलेट दी। उनसे बातचीत की। बच्चों ने भी उन्‍हें गुलाब का फूल भेंट किया।

मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों के सिर पर हाथ फेरकर दुलारा और थोड़ी देर तक उनसे घुल मिल कर बात करते रहे। इस बीच बच्चों की इच्छा पर मुख्यमंत्री उन्‍हें साथ लेकर लेकर हेलीकॉप्टर के पास पहुंचे। उन्‍होंने बच्‍चों को अपने साथ अंदर बिठाया और पायलट से कहा कि सभी बच्चों को फर्टिलाइजर का एक चक्कर लगवा दें। लेकिन पायलट ने जैसे ही हेलीकॉप्टर का इंजन स्टार्ट किया, कुछ बच्चे डर गए। यह देखकर सीएम योगी ने पायलट को उड़ान न भरने का इशारा। इसके बाद सभी नीचे उतरे और सीएम योगी ने हाथ हिलाकर मुस्‍कुराते हुए उनसे विदा ली और लखनऊ के लिए रवाना हो गए।  

'