गाजीपुर में दवा की दुकानों पर चला चेकिंग अभियान - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर कोरोना की संभावित चौथी लहर और आमजन को दवाओं की कालाबाजारी से बचाने के मकसद से ड्रग डिपार्टमेंट चेकिंग अभियान चला रहा है। जिस के क्रम में विभागीय अधिकारी दवा की दुकानों पर मानकों की जांच पड़ताल कर रहे हैं। ड्रग इंस्पेक्टर बृजेश मौर्य ने बताया कि मेडिकल स्टोर पर मानकों की जांच की जा रही है। मेडिकल स्टोर संचालक लाइसेंस युक्त है अथवा नहीं? लाइसेंस की वैधता कब तक है? दवाओं को लेकर निर्धारित मानक पूरे किए जा रहे हैं कि नहीं? आदि चीजों की जांच पड़ताल अभियान के रूप में किया जा रहा है।
डिपार्टमेंट की टीम ने निरीक्षण किया
गोराबाजार क्षेत्र में मेडिकल स्टोर पर पहुची ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने निरीक्षण किया। दवा की दुकानों के मानक की बात की जाए तो लाइसेंस के अलावा दवाओं को रखने के लिए समुचित बंदोबस्त होना चाहिए, जिसमें गर्मी से बचने के लिए फ्रीज की व्यवस्था भी होनी चाहिए। एक्सपायरी डेट की दवाएं किसी भी सूरत में मेडिकल स्टोर पर नहीं होनी चाहिए।
कड़े कानूनी नियम बनाए गए
साथ ही प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर कड़े कानूनी नियम बनाए गए। मानकों की अनदेखी पर सख्त कार्यवाही का प्रावधान है।इन्हीं मानकों की जांच पड़ताल के लिए ड्रग डिपार्टमेंट अभियान चलाकर एक-एक मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कर रहा है।