Today Breaking News

Ghazipur News: गांजा पीने से मना करने पर चले ईंट-पत्थर मारपीट, 9 घायल, 17 नामजद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर के रकसहा गांव की राजभर बस्ती के पास स्थित सैयद शमसुद्दीन अली रहमा पीर बाबा का सालाना उर्स के दौरान रविवार की रात मजार के रास्ते में बैठे गजेंड़ियों के छींटाकशी करने से बवाल हो गया। ईंट-पत्थर चले, जिससे नौ लोग घायल हो गए। आठ वाहनों के शीशे टूट गए। पुलिस ने लाठियां भांजकर लोगों को खदेड़ा। दोनों पक्षों की तहरीर पर 17 नामजद और 100 से अधिक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है।

रकसहा गांव के राजभर बस्ती के पास सैयद शमसुद्दीन अली रहमा पीर बाबा का उर्स मनाया जा रहा था। मजार के रास्ते में चार युवक गांजा पी रहे थे और उर्स में आने जाने वालों छींटाकशी कर रहे थे। ऐसा करने से मना करने पर नशे में धुत युवकों से कहासुनी होने लगी। उर्स संचालक मामला शांत कराने पहुंचे तो युवकों ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। इसके बाद स्थिति बिगड़ गई। 

दोनों तरफ से ईंट- पत्थर चलाए जाने लगे। अफसार, सद्दाम, फिरोज, असलम, दीपक, विजय शंकर, राम अवध यादव, मरजाद यादव घायल हो गए जबकि परिसर में खड़े आठ वाहन के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। बवाल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और लाठी भांजकर लोगों को खदेड़ा। पुलिस ने गांव में घूमकर छह लोगों को हिरासत में लिया। थाना प्रभारी चंद्र शंकर मिश्र ने बताया कि उर्स मनाने की अनुमति नहीं ली गई थी। इस मामले में 17 नामजद सहित सौ से अधिक अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात की गई है।

उपद्रवियों ने घर में घुसकर की तोड़फोड़

उर्स कार्यक्रम में मारपीट के दौरान चले ईंट पत्थर के बाद पहुंची पुलिस ने भीड़ को तीतर-बितर कर दिया लेकिन कुछ लोग शिव महेंद्र राजभर के घर में घुस गए और तोड़फोड़ की। उपद्रवियों ने एक अन्य घर में घुसकर लैपटॉप आदि अन्य सामान नष्ट कर दिए। शिव महेंद्र राजभर में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

'