प्रेमी ने प्रेमिका के पति को किया घायल, मुकदमा दर्ज - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार की रात घर में घुसे एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के पति के सिर पर चापड़ से प्रहार घायल कर दिया। इसके बाद विवाहिता प्रेमी के साथ फरार हो गई। स्थानीय लोग घायल को सीएचसी ले गए, जहां हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घायल के पुत्र ने सोमवार की देर शाम अपनी मां और उसके प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी। मंगलवार को पुलिस मुकदमा दर्जकर छानबीन में जुटी हुई है।
एक गांव में एक व्यक्ति की पत्नी का अवैध संबंध नगर के जामा मस्जिद इलाके के सोनू कुरैशी से था। रात करीब 12.30 बजे सोनू प्रेमिका के घर में घुस गया। जानकारी होने पर पति ने जब विरोध किया तो प्रेमी ने उसके सिर चापड़ से वार कर दिया। सिर पर चोट लगते ही वह अपनी प्रेमिका के साथ मौके से फरार हो गया।
इधर परिवार और आस-पास के लोग घायल को इलाज के लिए सीएचसी ले आए। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाल अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्जकर छानबीन की जा रही है।