Today Breaking News

EVM में हेराफेरी कर चुनाव जीतना चाहती है भाजपाः ओमप्रकाश सिंह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाराणसी समेत कई जिलों में ईवीएम और वीवीपैट को लेकर विवादों के बाद गाजीपुर में सपा प्रत्याशियों ने सक्रियता बढ़ा दी है। सपा ने पूर्वसांसद जगदीश कुशवाहा को मतगणना के लिए प्रभारी बनाया है और उनके नेतृत्व में टीमों की कवायद शुरू कर दी है। बैठक कर मतगणना पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया और भाजपा पर हेराफेरी का आरोप लगाते हुए हर हाल में रोकने की बात कही। पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व प्रत्याशियों ने डीएम एमपी सिंह से मुलाकात की और निष्पक्ष मतगणना के लिए पूरे पोस्टल बैलेट गिनवाने की मांग की।

बुधवार को समाजवादी पार्टी के कार्यालय समता भवन पर प्रेसवार्ता के दौरान मतगणना प्रभारी पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा ने कहा कि ईवीएम मशीन के मतों की मतगणना से पूर्व पोस्टल बैलेट पेपर के सम्पूर्ण मतों की मतगणना होनी चाहिए। हर चुनाव की भांति सेंटर टेबल पर पार्टी के मतगणना एजेंट की तैनाती करने, सभी राउंड की गिनती के बाद तुरंत हर राउंड का प्रमाण पत्र जारी करने तथा हर विधानसभा वार महिला एवं पुरूषों एवं बूथवार पड़े मतों का आंकड़ा मतगणना के पूर्व हर प्रत्याशी को उपलब्ध कराने की मांग की।

पूर्व सांसद ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि जनता की अदालत में भाजपा चुनाव हार चुकी है, ईवीएम मशीनों एवं पोस्टल बैलेट में हेरा-फेरी एवं गड़बड़ी कर चुनाव जीतना चाहती है। भाजपा की तमाम साजिशों की तरह यह भी भाजपा की एक साजिश है। अब सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है। विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा के इशारे पर प्रायोजित एग्जिट पोल जनता के बीच भ्रम फैलाना चाहते हैं।

जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा की टीमें सोशल मीडिया पर के पक्ष में आंकड़ेबाजी कर रहे थे, लेकिन जनादेश ममता बनर्जी को मिला था। उत्तर प्रदेश के विधानसभा के चुनाव में भी एग्जिट पोल का यही हश्र होना तय है। प्रतिनिधि मंडल में मतगणना प्रभारी पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, सुभासपा जिलाध्यक्ष लल्लन राजभर, ओमप्रकाश सिंह, डा. वीरेंद्र यादव, जैकिशन साहू, प्रदेश सचिव राजेश कुशवाहा, ओपी भारती, जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, कन्हैया लाल विश्वकर्मा, आत्मा यादव, आमिर अली, बजरंगी यादव, डा. समीर सिंह, कमलेश यादव, राजेश कुमार यादव, जावेद खान, रीना यादव आदि शामिल थे ।

'