आजमगढ़ में भाजपा-सपा समर्थक आपस में भिड़े, वाहन क्षतिग्रस्त
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले में चुनाव खत्म होते होते विवाद का साया इतना पसर गया कि आपसी विवाद ने मारपीट का रूप लेते हुए माहौल तक को बिगाड़ने का काम कर दिया। दरअसल भाजपा और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आमने सामने हुए तो हूटिंग से शुरू विवाद मारपीट पथराव तक पहुंच गया और मामले में विवाद होता देखकर जिला प्रशासन तक को हस्तक्षेप करना पड़ गया। इस मामले में आजमगढ़ की सिधारी पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है।
जबकि सर्फुद्दीनपुर में जवाबी हूटिंग के बाद बिगड़ा माहौल बिगड़ा तो जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और वारदात की जानकारी लेने के साथ माहौल को शांत करने की कोशिश की।
शांतिपूर्वक चल रहे विधानसभा चुनाव के दौरान आखिरकार शाम को अशांति हो गई। आजमगढ़ सदर विधानसभा के सर्फुद्दीपुर बूथ पर सपा और भाजपा समर्थक हूटिंग के बाद आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से पथराव किए जाने से अफरातफरी मच गई। इसमें भाजपा प्रत्याशी के काफिले में शामिल तीन, जबकि सपा प्रत्याशी के काफिले में शामिल एक वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। विवाद की जानकारी के बाद सिधारी थाने की पुलिस के अलावा जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य भी पहुंच गए। पुलिस ने चार लोगों को मौके से हिरासत में ले लिया।
भाजपा प्रत्याशी अखिलेश मिश्र सर्फूद्दीनपुर बूथ का निरीक्षण कर लौट रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने हूटिंग कर दी। भाजपा समर्थक भी हूटिंग का जबाब देने लगे, तो दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी। पत्थरबाजी में भाजपा प्रत्याशी के काफिले में शामिल तीन और सपा प्रत्याशी के काफिले में शामिल एक वाहन का शीशा टूट गया। दोनों पक्षों के समर्थकों के टकराव से वहां भगदड़ की स्थिति बन गई। पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी को सुरक्षित निकालने के साथ ही चार लोगों को हिरासत में ले लिया। अधिकारियों के अनुसार इस मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।