Today Breaking News

EVM को लेकर अखिलेश के आरोप पर भाजपा का पलटवार, केशव बोले, ये बौखलाहट और घबराहट; अनुराग ठाकुर ने कसा तंज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यूपी में विधानसभा चुनाव मंगलवार सात मार्च को समाप्त हो गया। अब 10 मार्च को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसी बीच वाराणसी में ईवीएम को लेकर सपा कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए तो भाजपा ने करारा पलटवार किया है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसे अखिलेश की बौखलाहट और घबराहट बताया है तो केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थननाथ सिंह ने भी तीखे तंज कसे।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने टिप्पणी की है कि अखिलेश नई हवा है, नई सपा है बताते थे। मैं कहता था कि दस मार्च का इंतजार कीजिए। पता चलेगा कि ये वही हवा है, वही सपा है, जनता जिनसे खफा है, मन बना लिया करना इनको दफा है। दस मार्च को अखिलेश कहेंगे कि ईवीएम बहुत बेवफा है। उन्होंने तो दस मार्च का भी इंतजार नहीं किया और कहने लगे कि ईवीएम बेवफा है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सात चरण के चुनाव होने से पहले अखिलेश ने कोई आरोप नहीं लगाए। एग्जिट पोल आए कि भाजपा बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही है, उसके बाद उनके गुंडे, अपराधी, तथाकथित गठबंधन वाले साथी बौखलाए हुए हैं। वह माहौल खराब करना चाहते हैं। मौर्य ने नसीहत दी कि अखिलेश धैर्य रखें। दस को मतगणना होगी, जो भी ईवीएम के अंदर जनता ने मताधिकारी का प्रयोग करके भेजा होगा, वह सामने आ जाएगा। किसी अधिकारी पर आरोप लगाना, आयोग पर आरोप लगाना शोभा नहीं देता।

भाजपा प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि जैसी उम्मीद थी, चुनाव के परिणामों से ठीक पहले सपा ईवीएम पर सवाल उठाने लगी। यह बात चुनाव प्रचार के दौरान ही समझ में आ गई थी कि जनता का समर्थन भाजपा के साथ है और सपा हार का ठीकरा हमेशा की तरह ईवीएम पर ही फोड़ेगी। एमएसएमई मंत्री ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में यह मजाक प्रचलित था कि 10 मार्च आते-आते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव हार का कोई बहाना ढूंढ ही लेंगे, इसीलिए वह ईवीएम की सुरक्षा का मुद्दा उठा रहे हैं। वह 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे' वाली कहावत चरितार्थ कर रहे हैं।

'