बस्ती में तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मारी, चुनाव ड्यूटी से लौट रहे तीन CRPF जवानों की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. बस्ती जनपद के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने खझौला पुलिस चौकी से दो किलोमीटर पूर्व बस्ती से गोरखपुर की ओर जा रही सीआरपीएफ 112 बटालियन के बोलेरो वाहन को परसा मुजहना पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। घटना में वाहन के परखच्चे उड़ गए।
ऐसे हुई घटना
बोलेरो में सवार सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर चिकित्सक ने सीआरपीएफ के तीन जवानों 36 वर्षीय हीरालाल, 37 वर्षीय जयप्रकाश व 38 वर्षीय धर्मेन्द्र लाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि चालक को गम्भीर अवस्था मे जिला अस्पताल से गोरखपुर रेफर कर दिया गया। वाहन में तीन जवान और चालक कुल चार लोग ही थे। ये सभी यहाँ का चुनाव सम्पन्न कराकर सातवे और अंतिम चरण के चुनाव को कराने के लिए बनारस जा रहे थे कि तभी यह भीषण हादसा हो गया।