होली के रंगों से सराबोर नजर आया BHU कैंपस, तस्वीरों में देखें कैंपस में बिखरे अनोखे रंग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. चुनाव खत्म होने के बाद अब होली का खुमार पूर्वांचल में नजर आने लगा है। वहीं देश में सर्वविद्या की राजधानी मानी जाने वाली काशी में भी बाबा भोले के विवाह के बाद रंगों का उत्सव रंगभरी एकादशी के बाद से नजर आ रहा है। बाबा की नगरी काशी में रंगोत्सव की परंपरा भी बाबा भोले के विवाह से जुड़ा माना जाता है।
रंगों का उत्सव होली का खुमार भी घाट से गलियों तक खूब नजर आता है। वहीं बीएचयू में शनिवार के बाद कैंपस के छात्र अपने घरों की ओर रुख करेंगे। इस लिहाज से शनिवार को बीएचयू में होली खूब खेली गई। छात्र- छात्राओं में होली का उल्लास बिखरा नजर आया और रंगोत्सव की खुशियांं भी कैंपस में बिखरी नजर आईं। तस्वीरों में देखें बीएचयू में दृश्य कला संकाय में होली के बिखरे रंग...
बीएचयू में रंगोत्सव : होली के रंगों का उत्साह शनिवार की सुबह से ही कैंपस में बिखरा नजर आया। कैंपस में युवक और युवतियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
BHU Me Holi : रंगों के खुमार में डूबी छात्राओं ने पहले कैंपस में होली खेली और फिर सेल्फी लेने के बाद अपनी इंटरनेट मीडिया की प्रोफाइल भी बदली।
बीएचयू में रंगोत्सव : छात्रों ने छात्राओं के चेहरे गुलाल से रंगे तो छात्राओं ने भी रंगों से छात्रों को सराबोर कर दिया।
बीएचयू में रंगोत्सव : छात्रों ने भी छात्राओं के चेहरे गुलाल से लाल किए तो रंगों का उल्लास कैंपस में भरपूर नजर आया।
बीएचयू में रंगोत्सव : रंगों से सराबोर चेहरे लिए छात्र और छात्राओं की टोली ने खूब मस्ती की और तस्वीरें खिंचवा कर यादों को भी खूब सहेजा।
बीएचयू में रंगोत्सव : युवाओं की टोलियों ने हंसी ठिठोली की और नाच गाने संग उनके कदम भी धुनोंं पर खूब थिरकते नजर आए।
बीएचयू में रंगोत्सव : एक दूसरे के गाल लाल करने के लिए पकड़ कर गुलाल मलने का क्रम सुबह से दोपहर तक कैंपस में जारी रहा।
बीएचयू में रंगोत्सव : फगुनी बयार में युवाओं की टोलियों ने हंसी ठिठोली के बीच खूब यूपी वाला ठुमका भी लगाया और रंग फिजां में घुलते रहे।
बीएचयू में रंगोत्सव : छात्राओं का अलग ही उत्साह नजर आया। कैंपस में सहेलियों और सखियों के गाल लाल करने के साथ ही उनको बधाई देने का क्रम दोपहर तक चलता रहा। युवतियों की टोलियों की ठिठोली और मस्ती कैंपस में कुछ ऐसी बिखरी कि किसी का चेहरा तक पहचान में नहीं आ रहा था और सभी एक ही रंग में रंगे पगे नजर आए।
बीएचयू में रंगोत्सव : कैंपस में पूल पार्टी का भी दौर चला और कैंपस में पानी भरे पूल में रंगों और फूलों की पंखुड़ियों का मिलन रंगोत्सव की खुमारी अपने आप बयां करता नजर आया।