Today Breaking News

रेलवे के आदेश के बावजूद ट्रेनों में नहीं मिल रहा बेडरोल, जानें वजह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. एसी बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे बेडरोल उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री अपनी शिकायत भी दर्ज कर रहे हैं। अभी एक सप्ताह तक और रेलवे ट्रेनों बेडरोल उपलब्ध कराने में असमर्थ दिख रहा है। यात्रियों को रेलवे बोर्ड ने नौ मार्च को आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से बेडरोल न देने के प्रतिबंध को हटाने के आदेश दिए थे।

एक सप्ताह बीतने के बावजूद किसी भी ट्रेन में बेडरोल की सुविधा शुरू नहीं हो सकी है। पुष्पक एक्सप्रेस की एसी सेकेंड बोगी में मंगलवार को लखनऊ से भोपाल रवाना हुए एक परिवार के पास बेडरोल नहीं था। परिवार ने रेलवे बोर्ड के आदेश का हवाला देते हुए रेलवे से बेडरोल उपलब्ध कराने की मांग की। हालांकि रेलवे की ओर से बेडरोल उपलब्ध नहीं कराया जा सका। रेलवे के ट्विटर एकाउंट पर बेडरोल न मिलने की करीब एक दर्जन शिकायतें मिली हैं।

अवैध वेंडर पकड़ेः उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वाणिज्य विभाग की कैटरिंग टीम ने बुधवार को कई ट्रेनों में अचानक जांच की। अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस में लखनऊ-बाराबंकी रेलखंड की जांच करते हुए सात अवैध वेंडरों को पकड़ा गया। लखनऊ स्टेशन पर 15716 गरीब नवाज़ एक्सप्रेस से भी एक अवैध वेंडर पकड़ा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि अवैध वेंडरों को पकड़ने का अभियान जारी रहेगा।

'