अनुपमा के बाद अब अनुज भी सारा बोरिया-बिस्तर बांध पहुंचेगा शाह हाउस, वनराज को लगेगी मिर्ची
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों का किंजल की प्रेग्नेंसी का ट्रैक दिखया जा रहा है. किंजल की वजह से अनुज और अनुपमा की प्रेम कहानी में दिक्कतें आ रही हैं. ना चाहते हुए भी अनुपमा को बार-बार शाह हाउस जाना पड़ रहा है. इस बीच वनराज ऐसी चाल चलने वाला है कि जिससे अनुज और अनुपमा में दूरियां और बढ़ सकती हैं. लेकिन अनुपमा इसका हल जरूर निकाल लेगी.
राखी हुई इमोशनल
सुपरहिट सीरियल 'अनुपमा' ने इस हफ्ते भी टीआरपी लिस्ट में नंबर वन की पोजिशन हासिल की है. शो में आ रहे ट्विस्ट और टर्न्स फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. हालांकि अनुपमा एक बार फिर से अपने परिवार की जिम्मेदारियों में दबने लगी है. दूसरी तरफ वनराज जानबूझकर अनुपमा को अनुज से दूर करने में लगा हुआ है. रुपाली गांगुली सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना स्टारर शो में अब तक आपने देखा, राखी शाह हाउस में जमकर हंगामा मचाती है. किंजल राखी से जाने के लिए कहती है. ये बात सुनकर राखी इमोशनल हो जाती है.
शाह हाउस में रहेगी अनुपमा
राखी के जाने के बाद अनुपमा वनराज से बात करती है. इसी बीच अनुपमा की जिंदगी में एक नया मोड़ आने वाला है. सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा तोषु की अच्छे से क्लास लगाएगी. इसी बीच बा अनुपमा को अपने पास बुलाएगी. बा और वनराज ऐलान करेंगे कि अब से अनुपमा शाह परिवार में ही रहेगी. ये बात जानकर अनुपमा हैरत में पड़ जाएगी. बापूजी वनराज के इस फैसले की आलोचना करेंगे.
अनुपमा को खुद से दूर करेगा अनुज
अनुपमा अनुज को वनराज के फैसले के बारे में बताएगी. अनुज अनुपमा को शाह हाउस में रहने की इजाजत दे देगा. अनुज की बातें सुनकर अनुपमा रोना शुरू कर देगी. अनुज कहेगा कि किंजल को सच में अनुपमा की जरूरत है. ये बात कहते हुए अनुज भी इमोशनल हो जाएगा. जिसके बाद अनुपमा अनुज की जमकर तारीफ करेगी. अनुज और अनुपमा पैकिंग करने के लिए अपने घर चले जाएंगे. घर पर अनुज काफी उदास हो जाएगा. ऐसे में अनुपमा अनुज को सहारा देगी.
शाह हाउस में आएगा अनुज
अनुपमा के शाह हाउस में आते ही वनराज अपने तेवर दिखाएगा. वनराज अनुज की एंट्री पर बैन लगाएगा. वनराज दावा करेगा कि अनुज शाह हाउस में अनुपमा से नहीं मिल सकता. जिसके बाद वनराज और अनुपमा के बीच जबरदस्त बहस हो जाएगी. वहीं अनुपमा के आने से काव्या भी चिढ़ जाएगी. काव्या वनराज को खराीखोटी सुनाएगी. वनराज के लाख मना करने के बाद भी अनुज शाह हाउस पहुंच जाएगा. यहां पर अनुज अनुपमा के साथ शिवरात्री की पूजा करेगा. अनुज और अनुपमा का प्यार देखकर वनराज को जोरदार मिर्ची लगेगी.