Today Breaking News

'अनुपमा' देगी अनुज कपाड़िया को धोखा?, किंजल-तोषु में होगी लड़ाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. रूपाली गांगुली के टीवी सीरियल अनुपमा का करेंट ट्रैक काफी धमाकेदार चल रहा है। पिछले एपिसोड में ही राखी दवे की वापसी हुई है। किंजल मां बनने वाली है और वह चाहती है कि उसकी बेटी प्रेग्नेंसी के दौरान शाह हाउस में ना रहे। इसी बात को लेकर राखी दवे शाह हाउस में खूब हंगामा करती है। 

अनुपमा और बा अपनी ओर से राखी दवे को रोकने की पूरी कोशिश कर रही हैं। अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि किंजल प्यार से राखी दवे को समझाएगी कि उसके लिए उसका घर अब शाह हाउस ही है और यहां रहने वाले हर शख्स के साथ उसकी इमोशनल बॉन्डिंग है। दूसरी ओर बा के मन में अलग ही तिकड़मबाजी चलेगी। 

पारितोष का चौंकाने वाला रिएक्शन 

अनुपमा में आज रात आप देखेंगे कि किंजल पारितोष के साथ अपनी खुशी जाहिर करेगी। जब से पारितोष को पता चला है कि किंजल मां बनने वाली है, तब से वह काफी खोया खोया सा है। आज के एपिसोड में वह खुलकर अपनी बात सामने रख देगा। पारितोष जता देगा कि बच्चे की आने की खुशी उसे जरा भी नहीं है और अभी इसकी जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार नहीं है। पारितोष का रिएक्शन देखकर किंजल का दिल टूट जाएगा। दोनों के बीच हुई लड़ाई की भनक घरवालों को भी लग जाएगी। अनुपमा पारितोष को समझाएगी कि वह जिस चीज से भाग रहा है वह गलत है। पारितोष घरवालों के सामने साफ-साफ कहेगा कि अभी वह बाप नहीं बनना चाहता है। 

शाह हाउस में रहेगी अनुपमा 

राखी दवे बार-बार एक ही राग अलापेगी कि अगर शाह हाउस में अनुपमा होती तो किंजल को कोई भी दिक्कत नहीं होती। बा इसी बात को पकड़कर बैठ जाएंगी। ऐसे में वह मन बनाने लगेंगी की अनुपमा अपना सब कुछ छोड़कर शाह हाउस वापस आ जाए। अगले एपिसोड में यह भी दिखाया जाएगा कि अनुज अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड रहेगा। अनुपमा जैसे ही वहां आएगी अपना फैसला सुनाएगी। बिना कुछ सोचे समझे ही अनुपमा अनुज से कह देगी कि उसके परिवार और बच्चों को उसकी बहुत जरुरत है। ऐसे में देखना होगा कि क्या अनुपमा हमेशा-हमेशा के लिए अनुज कपाड़िया को छोड़ देगी? 

 
 '