Today Breaking News

अनुज कपाड़िया की नकल करते हुए ये क्या कर गईं अनुपमा? सेट से Video लीक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अनुज कपाड़िया और अनुपमा की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आती है. लेकिन कैमरे के पीछे ये दोनों सितारे एक साथ क्या करते हैं इसका खुलासा एक वीडियो ने कर दिया है. ये वीडियो अनुपमा के सेट का है जिसे रुपाली गांगुली ने शेयर किया है.

अनुज कपाड़िया की उतारी नकल 

इस वीडियो में अनुपमा यानी कि रुपाली गांगुली एक साथ सेट पर मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में रुपाली गांगुली कह रही हैं- 'देखिए द अनुज कपाड़िया की वॉक.' इसके बाद रुपाली अनुज कपाड़िया की तरह चलने की नकल करती हैं. जिसे देखने के बाद अनुज कहता है- 'ये तो ऐसे चल रही है जैसे कोई रैंप पर वॉक कर रहा हो.' जवाब में रुपाली कहती हैं-'हां, लेकिन तुम ऐसे ही वॉक करते हो.' 

दोनों साथ में दिखे खुश

वीडियो में अनुज कपाड़िया और अनुपमा एक साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं. अनुपमा ने नीले रंग की साड़ी पहनी हुई है जबकि अनुज लाइट कलर का कुर्ता पहने हुए हैं. 

लिखा ये कैप्शन

इस वीडियो को रुपाली गांगुली ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर शेयर कर कैप्शन लिखा है. कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- 'वॉक करो बात नहीं...ये तो वॉक था वॉक है. द अनुज कपाड़िया वॉक अनुपमा के द्वारा.' 

जानें क्या हो रहा अनुपमा में

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा के शाह हाउस में आते ही वनराज अपने तेवर दिखाएगा. वनराज अनुज की एंट्री पर बैन लगाएगा. वनराज दावा करेगा कि अनुज शाह हाउस में अनुपमा से नहीं मिल सकता. जिसके बाद वनराज और अनुपमा के बीच जबरदस्त बहस हो जाएगी. वहीं अनुपमा के आने से काव्या भी चिढ़ जाएगी. काव्या वनराज को खराीखोटी सुनाएगी. वनराज के लाख मना करने के बाद भी अनुज शाह हाउस पहुंच जाएगा. यहां पर अनुज अनुपमा के साथ शिवरात्री की पूजा करेगा. अनुज और अनुपमा का प्यार देखकर वनराज को जोरदार मिर्ची लगेगी.

 
 '