Today Breaking News

अखिलेश यादव बनारस में आज भारत माता मंदिर से गिरजाघर तक करेंगे दो घंटा रोड-शो

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. सियासी दलों की नजर अब विधान सभा के अंतिम चरण के मतदान पर टिकी हुई है। इस क्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा चार मार्च को मऊ, गाजीपुर व चंदौली में जनसभा प्रस्तावित है। वहीं रात आठ बजे से दस बजे तक बनारस में रोड शो करेंगे। जिला प्रशासन ने रोड शो करने के लिए दो घंटे की अनुमति दी है।

रोड शो भारत माता मंदिर से सिगरा, रथयात्रा चौराहा, गुरुबाग, लक्सा से होते हुए गिरजाघर पर समाप्त होगा। इस दौरान रास्ते में किसी भी स्थान पर जनसभा करने की अनुमति नहीं होगी। यही नहीं रोड-शो के दौरान कोई भी नेता या कार्यकर्ता को फ्लैक्सी बोर्ड, कटआउट, होर्डिंग बैनर लेकर चलने की अनुमति नहीं होगी। चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर आयोग विधिक कार्रवाई भी करेगा।

अखिलेश यादव आज वाराणसी और आसपास के जिलों में करेंगे चुनावी जनसभा

सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के अनुसार रोड में सभी प्रमुख स्थानों पर सपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव चार मार्च को लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से सुबह 10 बजे निजी विमान से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे। सुबह 10.45 बजे लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से पहुंचेंगे। 

15 मिनट बाद हेलीकाप्टर से मऊ के बापू इंटर कालेज कोपागंज के लिए रवाना होंगे। वहां से दोपहर 12 बजे हेलीकाप्टर से गाजीपुर के नेशनल इंटर कालेज (कासिमाबाद) जाएंगे। दोपहर 1.15 बजे गाजीपुर के भड़सर खेल मैदान पहुंचेंगे। 

दोपहर 1.45 बजे गाजीपुर के लंका मैदान व दोपहर 2.50 बजे एकेएम इंटर कालेज (दिलदार नगर) में जनसभा प्रस्तावित है। यहां से दोपहर 3.50 बजे हेलीकाप्टर से चंदौली पालीटेक्निक मैदान जाएंगे। सभा के बाद 4.45 तक वाराणसी पुलिस लाइन पहुंचेंगे। रात आठ बजे वाराणसी में रोड-शो के बाद रात दस बजे वाराणसी एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

'