चुनाव की शर्त में हार गए बाइक, अखिलेश यादव ने बुलाया और आर्थिक मदद के साथ दी यह सलाह
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बांदा. विधानसभा चुनाव में भाजपा और सपा के बीच जीत हार की बाजी लगाने वाले अवधेश को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लखनऊ बुलाया और उसकी आर्थिक मदद की। आगे से ऐसी शर्त न लगाने को भी कहा।
मटौंध थाना क्षेत्र के ग्राम बसहरी निवासी बिलेटा सैनी और पड़ोसी अवधेश कुशवाहा के बीच छह फरवरी को बातों-बातों में चुनाव की जीत को लेकर शर्त लगा ली थी। जिसमें बिलेटा ने भाजपा के जीतने व अवधेश ने सपा के जीतने की बात कही थी। सात फरवरी को दोनों अलग-अलग पार्टी के समर्थकों ने बकायदा सौ रुपये के स्टांप में लिखा-पढ़ी कराई थी।
जिसमें छह गवाहों के हस्ताक्षर कराए गए थे। शर्त की इबारत लिखाई गई थी कि भाजपा सरकार बनती है तो अवधेश अपनी मोटरसाइकिल बिलेटा सैनी को देगा। इसी तरह दूसरे नंबर में लिखाया था कि सपा सरकार बनती है बिलेटा सैनी अपनी टेंपो अवधेश कुशवाहा को दे देगा।
दोनों वाहनों के बकायदा स्टांप में नंबर भी अंकित किए गए थे। मतगणना में चुनाव परिणाम सामने आया तो अवधेश सपा सरकार बनने की शर्त हार गया। उसने अपनी बाइक बिलेटा सैनी के नाम कर दी है। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने अवधेश को लखनऊ बुलवाया और उसकी आर्थिक मदद के लिए 1.10 लाख रुपये दिए। यह जानकारी खुद अवधेश ने दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें लखनऊ बुलवाया था जहां अखिलेश यादव ने आर्थिक मदद दी है।