बनारस से अखिलेश यादव ने साधा पूर्वांचल का चुनाव, जानें क्या बनाई रणनीति
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. भाजपा की ही तरह समाजवादी पार्टी की ओर से भी वाराणसी में चुनावी रणनीति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में बनी और बूथ के साथ ही चुनाव जीतने के लिए अधिक से अधिक जनसंपर्क पर जोर दिया। यूपी के पश्चिमी और मध्य क्षेत्र में जहां पर मतदान हो चुका था वहां से पार्टी के पदाधिकारियों को भी जनसंपर्क के लिए पूर्वांचल में उतार दिया गया है। पूर्वांचल में खासकर अवध के क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकारियों की अधिक डिमांड रही।
इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी की ओर से बाकायदा पत्र जारी कर मतदान हो चुके जिलों से पार्टी पदाधिकारियों को पूर्वांचल में सक्रिय होने का निर्देश दिया गया है। वहीं वाराणसी में तीन दिन तक प्रवास कर अखिलेश यादव ने भी सभी विधानसभाओं पर बारीकी से नजर रखी और एक एक कर सभी का हाल लेने के साथ ही कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से भी अंतिम समय तक संपर्क साध कर चुनाव जिताने के लिए जोर दिया।
वहीं वाराणसी में तीन दिन से प्रवास कर रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव और महामृत्युंजय मंदिर में दर्शन पूजन कर जीत की कामना की। वहीं अखिलेश यादव से मिलने और सेल्फी लेने के लिए मंदिर के बाहर सपाइयों का हुजूम भी उमड़ा रहा। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अंतिम और सातवें चरण के मतदान के लिए पूर्वांचल में बड़े से लेकर छोटे नेताओं की कैंपिंग भी अब अपने अंतिम दौर की ओर चल रही है। इसके साथ काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर के उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक अपने पार्टी के उम्मीदवारों की जीत पक्की करने के लिए सड़क सड़क और गली गली घूम रहे हैं।
शनिवार की सुबह ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव दारानगर स्थित महामृत्युंजय मंदिर और काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दरबार में दर्शन पूजन किया। अखिलेश यादव ने विधि विधान से पूजन कर जीत का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान दोनों मंदिरों के बाहर सपाइयों का हुजूम उमड़ पड़ा था। सपा कार्यकर्ताओं में अखिलेश यादव से मिलने और उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मची हुई थी।
अखिलेश यादव ने भी पार्टी के कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी से अभिवादन किया और विधानसभा चुनाव 2022 में पूर्ण बहुमत से उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार आने की बात कही। दर्शन पूजन करने के बाद अखिलेश यादव सर्किट हाउस की ओर रवाना हो गए। इस दौरान उनके साथ शहर दक्षिणी से सपा उम्मीदवार महंत किशन दीक्षित, ईशान श्रीवास्तव दारानगर के पार्षद मनोज यादव, मनोज राय धूपचंडी सहित अन्य नेता मौजूद थे।