ताड़ीघाट मऊ रेल परियोजना का 75 प्रतिशत काम पूरा - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां में ताड़ीघाट मऊ रेल परियोजना (tadighat mau rail project) का 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। लोगों को उम्मीद है कि इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे और लोगों का पलायन भी रुकेगा।
चौदह किमी लम्बी पहले चरण की सोनवल से सिटी और घाट स्टेशन तक जारी वाली विस्तारीकरण परियोजना के 350 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया था। इसे निर्धारित 2022 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है।
परियोजना में इसके पहले अभी तक 2016 से लेकर 2021 तक कुल छह बार बजट जारी किया जा चुका है, जिसमें अब तक ग्यारह सौ करोड़ खर्च किए जा चुके है। करीब 412 करोड़ की लागत से गंगा नदी पर बन रहा एक हजार 50 मीटर लंबा इस रेल पुल का भी महज दस प्रतिशत काम शेष रह गया है।
इसके अलावा पुल के दोनों तरफ एप्रोच वायडक का भी अस्सी प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इस संबंध में आरवीएनएल के मुख्य परियोजना प्रबंधक विकास चंद्रा ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में पेश किए गए बजट में परियोजना के लिए 350 करोड़ मंजूर किए गए हैं, परियोजना निर्बाध तरीके से निर्धारित अवधि में पूरा कर ली जाएगी।