जंगीपुर मतगणना स्थल पर प्रत्यााशियों का 24 घंटे पहरा - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की 10 मार्च को मतगणना होनी है, लेकिन मतगणना से ठीक पहले ईवीएम को लेकर हंगामा मच गया है। वाराणसी सहित कई जगह विपक्ष ने ईवीएम के मूवमेंट पर सवाल उठाए हैं और इसके बाद सपा नेताओं ने स्ट्रांग रूम की निगरानी शुरू कर दी है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी, नेता और उनके कार्यकर्ता मतगणना स्थल पर डेरा डालकर बैठे हैं। मतगणना स्थल से निकलने वाली हर गाड़ी की सपा कार्यकर्ता जांच कर रहे हैं, इसके बाद ही वाहन आगे बढ़ रहा है। हालातों को लेकर सपा के प्रत्याशी किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहते।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के बाद सपा नेता सक्रिय हो गए हैं। ईवीएम की रखवाली के लिए हर विधानसभा की टीमें मुस्तैद हैं तो प्रत्याशी खुद ही डेरा जमाए हैं। सपा के सदर प्रत्याशी जैकिशन साहू और जंगीपुर से प्रत्याशी विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव 24 घंटे स्ट्रांग रूम के बाहर निगरानी कर रहे हैं। मंगलवार शाम से ही जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से सपाइयों की मंडी पहुंच गया और मंडी के बाहर ही गेट पर निगरानी शुरू कर दी। बुधवार की दोपहर भी जिले के अलग-अलग विधानसभा सीटों से प्रत्याशी और समर्थक मंडी पहुंच गए और पल-पल की निगरानी रखी।
कड़ी सुरक्षा में रखी हैं ईवीएम :
विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के साथ ही लोगों को चुनाव परिणाम आने का इंतजार है। लोगों का यह इंतजार 10 मार्च को मतों की गणना के पश्चात चुनाव परिणाम आने पर खत्म हो जाएगा। ईवीएम सुरक्षित रहे, इसके लिए जहां स्ट्रांग रूम के आसपास पुलिस का कड़ा पहरा है। जंगीपुर की मंडी समिति परिसर में बने मतगणना स्थल पर दलों के प्रत्याशियों के साथ ही कार्यकर्ता भी रखवाली के लिए वहां मुस्तैद है। सात मार्च को सातों विधानसभा में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद देर शाम से लेकर रात तक जंगीपुर नवीन कृषि मंडी में ईवीएम को जमा हुई थी।