मुख्तार अंसारी को लेकर गाजीपुर से लखनऊ तक परिजनों में बेचैनी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में देररात मेडिकल जांच कराने की खबर से गाजीपुर में परिजन बेचैन हो उठे। ज्यादातर आधी रात में लखनऊ रवाना हो गए तो समर्थक बांदा जेल के गेट पर जुटे रहे। रातभर शिफ्टिंग की चर्चाओं के बीच सुबह लखनऊ में पेशी की बात पुष्ट हुई।
विधायक अब्बास अंसारी को रविवार रात मुख्तार को लखनऊ ले जाने की सूचना मिली। उन्होंने एक परिचित को बांदा जेल भेजा तो चिकित्सकों की टीम सहित सरकारी वाहनों के आने जाने की जानकारी मिली। इसके बाद अब्बास ने ट्विटर, फेसबुक पर बिना सूचना के मुख्तार को लखनऊ ले जाने को लेकर पोस्ट किए। बताया कि मऊ सदर से पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का मेडिकल कैंसिल कराया जा रहा है।
आधी रात को बांदा जेल से उन्हें लखनऊ ले जाने की तैयारी हो रही है। उन्होंने अपने ट्वीट में अनहोनी की आशंका भी जताई। चूंकि अब्बास और मन्नू अंसारी पहले से ही लखनऊ में हैं, जानकारी मिलने पर रात में ही अन्य परिजन भी लखनऊ रवाना हो गए। उधर, मुख्तार के कुछ करीबी बांदा जेल के गेट पर पहुंचकर लाइव अपडेट देते रहे।
सुबह जेल प्रशासन ने खुलासा किया कि मुख्तार की शिफ्टिंग नहीं की जा रही, उन्हें पेशी के लिए लखनऊ एमपी/एमएलए कोर्ट ले जाया जा रहा है। इसके बाद स्थिति स्पष्ट हो सकी। इधर, परिवार के अन्य सदस्य टीवी और सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्तार अंसारी के जेल से निकलने और कोर्ट की पेशी तक पल पल नजर लगाए रहे।