मुख्तार अंसारी एम्बुलेंस मामले में डॉ अलका राय भाई समेत गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मुख्तार अंसारी एंबुलेंस प्रकरण के मामले में डॉ अलका राय और उनके भाई शेषनाथ राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार सुबह बाराबंकी पुलिस शेषनाथ राय और डॉ अलका राय को अपने साथ ले गई. आपको बता दें कि पंजाब के रोपड़ जेल में बंद रहने के दौरान मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस सुविधा मुहैया कराने का पूरा मामला है. इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने मुख़्तार अंसारी समेत सभी 12 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है.
इस मामले में आज बाराबंकी पुलिस डॉ अलका राय और उनके भाई एसएन राय को हिरासत में लेकर बाराबंकी के लिए रवाना हुई. डॉक्टर अलका राय और उनके भाई पर मुख़्तार अंसारी को एंबुलेंस से सहायता मुहैया कराया जाने का आरोप लगाया गया था. इस मामले में डॉ अलका राय करीब 8 महीनों से जेल में बंद थी और जेल से छूटने के बाद अब दोनों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया. अब दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
संजीवनी अस्पताल की संचालिका हैं अलका राय
गौरतलब है कि एंबुलेंस प्रकरण में मऊ जिले की महिला डॉक्टर अलका राय की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अभी 8 महीने जेल काटकर जमानत पर आई डॉ अलका राय और उनके भाई एसएन राय बाहर आए थे. अब गैंगस्टर के मामले में दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में मुख्तार अंसारी, डॉक्टर अलका राय सहित 12 लोग अभियुक्त बनाए गए हैं. अलका राय बीजेपी नेता और संजीवनी अस्पताल की संचालिका हैं. उन पर आरोप है कि वे मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस की सुविधा वर्षों से मुहैया करा रही थीं. इस मामले में गिरफ्तार होने के बाद डॉ अलका राय ने कहा कि मुझे बाराबंकी पुलिस गिरफ्तार करके ले जा रही है. एंबुलेंस के मामले में गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा उनके ऊपर दर्ज किया गया है.