Today Breaking News

इस महीने दोबारा नहीं मिलेगा मुफ्त गेहूं, चना, नमक और तेल, जानिए वजह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. इस माह कार्डधारकों को दूसरी बार फ्री-राशन नहीं मिल सकेगा। क्योंकि इस माह पहले चरण में नि:शुल्क राशन व तेल, नमक व दाल का वितरण अभी तक पूरा नहीं हो सका है। यही वजह है कि सरकार ने वितरण की तारीख को बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया है। 

तीन बार बढ़ाया वितरण समय 

नेफेड द्वारा समय से चना, नमक व तेल  पैकेट की आपूर्ति न कर पाने के कारण इस माह तीसरी बार वितरण की तारीख को बढ़ाना पड़ा है। पहले 18 तक बढ़ाई गई। फिर 23 और 28 मार्च किया गया। अब भी वितरण पूरा नहीं हुआ तो इसे माह के अंत तक कर दिया गया। अब 31 मार्च को भी ओटीपी के जरिए राशन मिल सकेगा। डीएसओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि राशन का वितरण सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक चलेगा। 

अप्रैल में मिलेगा मार्च का पीएमजीकेएवाई नि:शुल्क राशन

इधर प्रत्येक माह कार्डधारकों को दो बार नि:शुल्क राशन दिया जाता है। पहले चरण में एनएफएसए के तहत राज्य सरकार नि:शुल्क राशन, तेल, नमक व चना वितरित कर रहा है। वहीं दूसरे चरण में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत नि:शुल्क राशन दिया जाता है। इस माह पहले चरण का राशन वितरण ही 31 मार्च तक होगा। इसे देखते हुए मार्च का पीएमजीकेएवाई का नि:शुल्क राशन अप्रैल में ही वितरित हो सकेगा। 

'