जौनपुर में शराब ठेका के पास शादी से लौट रहे युवक की सिर कूचकर हत्या
गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. जौनपुर जिले में देर रात एक युवक की सिर कूचकर हत्या करने का मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रकरण की जांच पड़ताल में जुट गई है। जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन में शुक्रवार की रात शराब ठेके के पास भदोही के युवक की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। पुलिस इस मामले मे कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ओईना गांव के गुड्डू सिंह के परिवार में लड़के की शादी त्रिलोचन महादेव शिव मंदिर पर थी। शादी समारोह में शामिल होने आए भदोही के पचहटिया निवासी रिश्ते मे एक युवक भी आया था।
वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद वह देर रात करीब दस बजे मंदिर परिसर से एक किमी दूर शराब ठेका पर गया था। जहां ठेले पर सामान बेचने वालों से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया था और मारपीट हो गई। जिसमें उसके सिर पर ईंट आदि से प्रहार कर घायल कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वादरतात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
ओईना गांव के गुड्डू सिंह के परिवार में लड़के की शादी त्रिलोचन महादेव शिव मंदिर पर थी। शादी सकुशल सम्पन्न भी हुई। वहीं शादी समारोह में शामिल होने आए भदोही के पचहटिया निवासी रिश्ते मे एक युवक भी आया था। वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद वह देररात करीब दस बजे मंदिर परिसर से एक किमी दूर शराब ठेका पर गया था। बताते हैं कि वहां गेट के पास सामान बेचने वालों से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया था और मारपीट हो गयी। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। वहीं भदोही से मृतक की पत्नी और भाई समेत अन्य लोग जलालपुर थाना पर पहुंच गए तो पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है।