Today Breaking News

आरोही ने दिखाए अपने असली रंग, अभि-अक्षु के रिश्ते में आ सकती है दरार - Ye Rishta Kya Kehlata Hai

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल आजकल काफी दिलचस्प होता जा रहा है। अभि-अक्षु के अलावा इसमें कायरव और अनीषा की लव स्टोरी भी दिखाई जा रही है। जिसके बाद दर्शकों को शो देखने में और भी मजा आने लगा है। पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि अक्षु अपनी मां की डायरी पढ़कर इमोशनल हो जाती है और रोने लगती है। जिसके बाद अभि उसे कॉल करता है और वो उसे सब बताती है। जिसपर अभि उसे कहता है कि वो उसे किसी की कमी महसूस नहीं होने देगा।

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अभि और अक्षु आनीषा और कायरव को मिलाने की कोशिश करते हैं। जिसे देख आरोही जलेगी और उनका प्लान बिगाड़ने की कोशिश करेगी।

अक्षु, कायरव को अनीषा से मिलाने के लिए एक जगह पर लेकर जाएगी। जहां वो उसे घर के अंदर बंद देगी। वहां अंदर उसे अनीषा मिलेगी और दोनों समझ जाएंगे कि ये अभि और अक्षु ने उन्हें मिलवाने के लिए किया है। इसके बाद दोनों एक दूसरे से बाद करेंगे।

वहीं दूसरी तरफ अक्षु भी अभि के सरप्राइज का इंतजार करेगी। जब उसे अभि कुछ तोहफा नहीं देगा तो वो नाराज होकर पार्क में चली जाएगी। जहां वो देखेगी कि पार्क को सजाया होता है। वहां अभि उसे अक्षु की मां नायरा का गुलाबी कंबल, जूते और कचोड़ी देता है। इसे देख अक्षु को अपनी मां की याद आती है और उसे नायरा की परछाई दिखाई देती है।

उसे पता चलता है कि वो परछाई उसकी मां नायरा की नहीं, बल्कि अभि की मां मंजरी की होगी। मंजरी अक्षु के पास आकर उसे गले लगाएगी और उसे नायरा की लोरी भी सुनाएगी। जब मंजरी वहां से चली जाएगी, इसके बाद अक्षु-अभि वैलेंटाइंस डे मनाएंगे। वहीं घर पर आरोही उनका प्लान खराब करने की पूरी कोशिश करती है। वो मनीष और अखिलेश को बताएगी कि अक्षु और अभि किस जगह वैलेंटाइन डे मना रहे हैं। जिसके बाद वो दोनों भी उस जगह पहुंच जाएंगे।

'