कुत्ते ने पैर में काटा तो स्कूल प्रबंधक ने मारी गोली, राइफल को पुलिस ने किया जब्त
गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. जौनपुर जिले के खानबड़ेपुर गांव में गुरुवार की सुबह एक विद्यालय प्रबंधक ने कुत्ते को अपनी लाइसेंसी राइफल से गोली मार दी। कुत्ते को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने आरोपित की लाइसेंसी राइफल अपने कब्जे में ले लिया है।
खानबड़ेपुर निवासी मोहम्मद हसन तनवीर एक विद्यालय के प्रबंधक व राइस मिल मालिक हैं। उन्होंने बताया कि सुबह वे अपनी चारदीवारी में लगे गेट को बंद करने जा रहे थे।
इसी बीच सड़क पर घूम रहे कुछ आवारा कुत्ते उन पर टूट पड़े। एक कुत्ते ने उनके पैर में काट भी लिया। इस पर उन्होंने अपनी लाइसेंसी राइफल से कुत्ते को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। उधर, घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों की सूचना पर आरोपित की राइफल कब्जे में लेकर लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।