Today Breaking News

दुल्हन ने किया शादी से इनकार और दूल्हा रातभर बना रहा बंधक, जानें मामला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बागपत. उत्तर प्रदेश के बागपत में दहेज लोभियों को करारा जवाब देते हुए दुल्हन ने हिम्मत दिखाई और अपनी शादी करने से इनकार कर दिया. जब दुल्हन को पता चला कि दहेज की वजह से उसके पिता को दूल्हे के पिता द्वारा जलील होना पड़ रहा है और भला-बुरा सुनना पड़ रहा है, तब दुल्हन खुद सामने आई और उसने निकाह करने से इनकार कर दिया. हालांकि, बवाल इतना बढ़ गया था कि दुल्हन पक्ष ने दूल्हा और उसके पिता समेत पांच लोगों को बंधक तक बना लिया.

दरअसल, मामला बागपत के बिजनौली थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां गाजियाबाद के लोनी से बारात आई थी. दुल्हन पक्ष ने दरवाजे पर बारातियों के लिए अच्छी व्यवस्था की थी, मगर जैसे ही खाना खाने की बारी आई तो दूल्हे के पिता दरवाजे पर दहेज का सामान नहीं दिखे जाने पर नाराज हो गए और उन्होंने भोजन करने से इनकार कर दिया. जब उनसे नाराजगी की वजह पूछी गई तो पता चला कि वह दहेज के सामान न दिखने की वजह से नाराज हैं.

इसके बाद दुल्हन के पिता को दूल्हे के पिता ने खूब जलील किया और भला-बुरा कहा. जबकि दुल्हन पक्ष वालों ने बताया कि दूसरी तरफ बाइक समेत दहेज के सभी सामान हैं. मगर दूल्हे के पिता को यह दहेज कम लग रहा था. इसके बाद दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच जमकर बवाल हुआ. जब दुल्हन ने पिता को जलील होते देखा तो वह खुद सामने आई और निकाह करने से इनकार कर दिया. इसके बाद सभी बारातियों को वापस लौटा दिया गया, मगर दूल्हा और उसके पिता समेत पांच लोगों को बंधक बना लिया गया.

दुल्हन पक्ष और दूल्हा पक्ष के बीच रात भर बातचीत होती रही. लेकिन बात नहीं बनी. अंत में दूल्हा पक्ष पंचायत के दौरान शादी का सारा खर्च देने को तैयार हुआ तब जाकर दुल्हन पक्ष ने उन्हें जाने दिया. मामला क्योंकि पंचायत स्तर पर ही निपट गया, इसलिए इसमें पुलिस का एंगल नहीं आ पाया. पुलिस में किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई.

'