फिर बदलने लगा मौसम, फैलने लगी कोहरे और धुंध की चादर, कल से फिर छा जाएंगे बादल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. हिमालय के पास आ रहे सशक्त पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से आ रही उत्तर पूर्वी नम हवाओं के कारण बुधवार से फिर मौसम बदलने लगा। सुबह कोहरे और धुंध की चादर छाई रही तो ठंड में मामूली इजाफा नजर आए। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अब आसमान पर बादल छाएंगे और गुरुवार को हल्की बूंदाबांदी या बारिश भी हो सकती है। इससे फिर कोल्ड डे शुरू होने के आसार बन रहे हैं और कड़ाके की सर्दी से ठिठुरन में भी इजाफा होगा। मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों ने ऐसे मौसम में फिर से सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के मौसम वैज्ञानिक डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि पिछले कुछ दिन से हिमालय पर कोई सशक्त पश्चिमी विक्षोभ का असर नहीं पड़ा। प्रभाव कम होने के कारण पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी हुई और इसका असर हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड तक रहा। इसके कारण गंगा के मैदानी इलाकों में धूप खिली और दिन में गर्माहट का अहसास हुआ। मंगलवार को भी न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री और अधिकतम 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
डा. पांडेय ने बताया कि अब दो फरवरी तक हिमालय पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ तेजी से सक्रिय हो रहा है, जो हिमालय के पूर्वी हिस्से में पहुंचने पर बर्फबारी कराने के साथ ही मैदानी इलाकों में बादलों के छाने और बारिश का सबब बन सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने आगामी तीन से पांच फरवरी के बीच आसमान में घने बादल छाने और हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है। इस दौरान देर रात से लेकर सुबह तक आसमान पर कोहरा व धुंध भी छा सकती है। लोगों को शीतलहर व गलन के साथ कड़ाके की सर्दी का अहसास हो सकता है।