Today Breaking News

सर्दी का सितम अभी नहीं होगा कम, तापमान में भारी गिरावट का अनुमान, पढ़ें मौसम समाचार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. इस बार सर्दी का मौसम आंख मिचौनी खेल रहा है। बीते चार दिन से एक दिन छोड़कर धूप निकलती है और अगले ही दिन कड़ाके की सर्दी का सितम कहर ढाने लगता है। सोमवार को भी सुबह घना कोहरा छाने से दांत किटकिटा गए। जनवरी के आखिरी दिन सुबह घना कोहरा छाने से ठंड से जनजीवन प्रभावित किया। कोहरे के कारण सुबह वाहनों को लाइट जलाकर गुजरने पड़ा।

सोमवार को दोपहर दो बजे से सूरज ने दर्शन दिए। लेकिन, धूप में तेजी न होने से राहत नहीं मिली। धूप में भी हाथ पैर सुन्न हो गए। तापमान न्यूनतम आठ डिग्री और अधिकतम 20 डिग्री रहा। 12 जनवरी से अभी तक तापमान छह डिग्री से आठ डिग्री के बीच ही न्यूनतम बना हुआ है। एक दिन पहले निकली धूप से लोगों को उम्मीद थी कि सर्दी का प्रकोप अब कम हो जाएगा। लेकिन, सोमवार को धूप नहीं निकलने से लोग मायूस हुए। करीब 12 डिग्री न्यूनतम पहुंचने पर ही ठंड से कुछ राहत मिलेगी। कोहरा छाने से वाहन धीमी गति से गुजरे।

कोहरे वाहनों के शीशे पर छाने से वाइपर से चलाकर वाहन चालक गुजरे। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो फरवरी में भी अभी राहत नहीं मिलेगी। कड़ाके की सर्दी का उतार चढ़ाव जारी रहेगा। दो फरवरी को भी छह डिग्री तक तापमान रहने से ठंड और बढ़ेगी। यानि दो डिग्री तक तापमान और नीचे आ सकता है। अबकी बार सर्दी देर से शुरू हुई, जिससे फरवरी में भी अच्छी सर्दी रहेगी। लोग सर्दी के कारण अलाव व रूम हीटर का ही सहारा ले रहे हैं।

'