Today Breaking News

जौनपुर के टीडी कालेज में हिजाब पहनकर आने पर शिक्षक ने छात्रा को कक्षा से निकाला बाहर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. कर्नाटक में हिजाब को लेकर हो रहा विवाद जौनपुर में भी पहुंच गया। टीडी पीजी कालेज की छात्रा का आरोप है कि हिजाब पहनकर जाने पर राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर ने उसको डांटा। कहा कि यह सब काम पागल करते हैं। इतना ही नहीं उसे बाहर निकाल दिया। छात्रा रोती हुए घर पहुंची और मामले की जानकारी भाई को दी। वहीं शिक्षक का कहना है कि ऐसी कोई बात ही नहीं थी, बेवजह मामले को तूल दिया जा रहा है।

आरोप है कि कालेज में बीए अंतिम वर्ष की कक्षा चल रही थी। इसमें छात्रा जरीना हिजाब पहनकर पहुंची थी, इस पर शिक्षक प्रशांत त्रिवेदी भड़क गए और उसे डांटा। कहा कि यह सब काम पागल लोग करते हैं। बुर्के को उतार फेंकना चाहिए। इस पूरे प्रकरण पर शिक्षक प्रशांत त्रिवेदी का कहना है कि कक्षा में राजनीति विषय पर चर्चा होते हुए हिजाब पर पहुंच गया।

ऐसे में वह छात्रा उठकर जोर से चिल्लाकर अपनी बात रखने लगी, मैंने उसे कहा कि शांत होकर बैठ जाओ। वह किस ड्रेस में आ रही है, इसको रोकने का काम उनका नहीं है, यह कालेज प्राक्टोरियल बोर्ड व प्रिसिंपल का निर्णय है। इसको लेकर कक्षा की किसी भी छात्रा से पूछा जा सकता है।

तथ्यों को पता करके जांच करने बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी

अभी तक मामला संज्ञान में नहीं आया है। तथ्यों को पता करके जांच करने बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।-डाक्टर आलोक सिंह, प्राचार्य, टीडी पीजी कालेज जौनपुर।

'