सीधे खाते में मिलेगा विधानसभा चुनाव में लगे वाहनों का पैसा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विधानसभा चुनाव में लगे मतदान कार्मिकों व सुरक्षा बल के जवानों को मतदान केंद्रों तक ले जाने-आने व भ्रमण के लिए लगने वाले निजी वाहन स्वामियों के लिए राहत की बात है। अब उन्हें चुनाव संपन्न होने पर वाहन का किराए लेने के लिए उप संभागीय परिवहन कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।
चुनाव के बाद किराया उनके बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर हो जाएगा। इसके लिए वाहन मालिकों का खाता नंबर और इंडियन फाइनेंसियल सिस्टम कोड (IFSC) चुनाव आयोग की वेबसाइट पर फीड किया जाएगा।
मतदान के एक दिन पूर्व मतदान कार्मिकों को पोलिग स्टेशन तक पहुंचाने के लिए बसों के साथ सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों के भ्रमण के साथ पुलिस पार्टियों व पैरा मिलिट्री फोर्स के लिए कुल 1550 छोटे बड़े वाहनों के अधिग्रहण की गई है। मतदान में बसें, स्कूल बस व अन्य वाहन के साथ निजी वाहन भी अधिग्रहित किए गए है।
तमाम वाहन स्वामी निर्वाचन कार्य में अपने वाहन लगाने से इसलिए भी कतराते हैं, कि निर्वाचन होने के बाद किराए के भुगतान के लिए चक्कर लगाना पड़ता था। बहरहाल अब ऐसा नहीं होगा। किराया मिलने में परेशानी के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा सीधे वाहन स्वामियों के खाते में पैसा ट्रांसफर करने की व्यवस्था सुनिश्चित की है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राम सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी के लिए अधिग्रहित वाहनों का किराया गृह विभाग देगा जबकि अन्य वाहनों का किराया चुनाव आयोग से सीधे खाते में आएगा, इस व्यवस्था से काफी सहूलियत होगी।