वाराणसी-नई दिल्ली बुलेट ट्रेन की परिकल्पना को मिल सकता है आकार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. इस बार आम बजट 2022 में रेलवे के लिए कई बड़ी घोषणाएं होने की संभावना है। इनमें वाराणसी-नई दिल्ली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट, वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार और नए डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर्स शामिल हैं। इसके अलावा कुछ नए रूट पर सेमी हाई स्पीड ट्रेन भी चलाने की घोषणा भी की जा सकती है।
वहीं बजट में सरकार सभी ट्रेनों से पुराने आइसीएफ कोच को हटाकर नए एलएचबी कोच लगाने का एलान भी कर सकती है। दरअसल, देश के विभिन्न हिस्सों में प्रस्तावित हाई स्पीड रेल कारिडोर विकसित करने की योजना प्रगति पर है। इनमें शामिल वाराणसी-नई दिल्ली रूट का डीपीआर फाइनल हो चुका है। उम्मीद है आम बजट में सरकार कुछ बड़ा ऐलान कर सकती है।
पिछले साल 2019 के रेल बजट में आवंटन बढ़ाकर 1.6 लाख करोड़ रुपये करने के साथ ही रेलवे बोर्ड का आकार घटाने का एलान हुआ। सरकार ने इसके सदस्यों की संख्या आठ से घटाकर पांच करने का फैसला किया। वहीं साल 2020 में वित्त मंत्री ने रेल बजट में तेजस जैसी ट्रेनें चलाने का एलान किया। इसके लिए प्राइवेट कंपनियों को आमंत्रित किया गया।
पिछले साल 2021 के आम बजट में ईस्ट कोस्ट, ईस्ट-वेस्ट और नार्थ-साउथ जैसे रूट के लिए नए डीएफसी कारिडोर बनाने की भी घोषणा की गई थी। बजट की घोषणाओं का असर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर केंद्रित हो सकता है। यहां, गत वर्षो तक रेल परियोजनाओं के लिए 12 हजार करोड़ रुपए प्रति वर्ष खर्च किए जा रहे हैं।
रेल सफर सुरक्षित सुनिश्चित करने की दिशा में सरकार कदम उठा
यात्रियों की संख्या के मद्देनजर नई ट्रेनों का एलान हो। यात्री किरायों में छूट की दरकार है। रेल सफर सुरक्षित सुनिश्चित करने की दिशा में सरकार कदम उठाए। यदि रेल किराया बढ़ता है तो सुविधाएं भी उसी हिसाब से बढ़नी चाहिए।- सरिता विश्वकर्मा, महिला यात्री
पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू किया जाए। रेलकर्मियों को दस लाख रुपए तक इनकम टैक्स में छूट दिया जाना चाहिए। कोरोना काल में जान गंवाने वाले रेलकर्मियो को एक्स. ग्रेसिप दिया जाए। रेलवे आवासों का पुनरुद्धार जरूरी है।- रमेश मिश्रा, जोनल सचिव, एनएफआइआर
पूर्व में की गई घोषणा जैसे रेल कर्मचारियों के आश्रितों के लिए मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कालेज खोलने को अमली जामा पहनाया जाय। कोरोना काल में फ्रीज डीए के एरियर का भुगतान कराया जाय। न्यू पेंशन योजना को वापस लेकर पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाय।- एनबी सिंह, मंडल मंत्री, एनई रेलवे मजदूर यूनियन