Today Breaking News

कल से कैंट स्टेशन नहीं आएगी ये ट्रेन, दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस दो दिन निरस्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. हंडिया खास एव जांगीगंज स्टेशन पर प्रस्तवित प्री नॉन इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते छह से 28 फरवरी तक इस रूट पर गाड़ियों का संचालन प्रभावित रहेगा। इसके तहत कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) से गुजरने वाली गाड़ी संख्या - 12168 बनारस - एलटीटी एक्सप्रेस छह से 12 फरवरी तक परिवर्तित मार्ग बनारस - प्रयागराज से चलाई जाएंगी।

वहीं, 13 से 28 फरवरी तक उक्त ट्रेन का संचालन कैंट स्टेशन के बजाय लोहता- जंघई वाया प्रयागराज किया जाएगा। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।

दुर्ग - नौतनवा एक्सप्रेस दो दिन निरस्त : बिलासपुर मंडल के रूपौंद- झलवारा रेलखंड पर विद्युतीकरण व दोहरीकरण कार्य के चलते गाड़ी संख्या - 18201/02 दुर्ग - नौतनवा एक्सप्रेस का संचालन प्रभावित रहेगा। इसके तहत कैंट स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ी संख्या - 18201 दुर्ग - नौतनवा एक्सप्रेस नौ और 11 फरवरी को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। वहीं, गाड़ी संख्या - 18202 नौतनवा - दुर्ग एक्सप्रेस 11 और 13 फरवरी को प्रारंभिक स्टेशन से नही चलाई जाएंगी।

'