Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार, 30 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर से करवट बदल सकता है. इसके चलते उत्तर प्रदेश के कई हिस्‍सों में मध्‍यम से हल्‍की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमानों की मानें तो उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में 28 फरवरी से 2 मार्च 2022 के बीच बारिश होने की संभावना है. इसे साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले 4 दिनों के दौरान बारिश हो सकती है.

मौसम विज्ञानियों की मानें तो 25 और 26 फरवरी को पूर्वांचल में भी बारिश हो सकती है. उच्‍च पर्वतीय राज्‍यों में हल्‍की बारिश के साथ हिमपात होने की संभावना भी जताई गई है. न्‍यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि होने का भी पूर्वानुमान है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इससे लोगों को गर्मी का एहसास भी हो सकता है. बता दें कि उत्‍तर प्रदेश में बारिश होने से फसलों के प्रभावित होने की संभावना है. बारिश का पूर्वानुमान किसानों की चिंताओं को बढ़ाने वाला है.

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. हवाओं की रफ्तार 9 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. दिन का तापमान 28 डिग्री तो रात का औसत तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. रात के समय धुंध छाने की संभावना भी जताई गई है. हवा की गति कम रहने की वजह से धुंध रह सकता है. हालांकि, लोगों को अब कड़ाके की सर्दी का सामना नहीं करना पड़ेगा. बारिश होने की स्थिति में तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस त की कमी आ सकती है, लेकिन अब कड़ाके की सर्दी पड़ने के आसार नहीं हैं.

पश्चिमी विक्षोभ का असर

देश के उत्‍तरी हिस्‍सों के उच्‍च पर्वतीय इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर मैदानी भागों पर भी पड़ने का अनुमान है. उत्‍तरी राजस्‍थान और हरियाणा में साइक्‍लोनिक सर्कुलेशन बनने के कारण पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में भी इसका असर पड़ेगा. इसके प्रभाव से प्रदेश के पश्चिमी हिस्‍सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान कहीं कहीं गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार भी जताए गए हैं. बता दें कि जनवरी के आखिरी और फरवरी के शुरुआती सप्‍ताहों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर प्रदेश के लगभग सभी हिस्‍सों में तेज हवा के साथ बारिश हुई थी. ओले गिरने से फसलों को व्‍यापक पैमाने पर नुकसान भी पहुंचा था.

30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तापमान

इस सप्‍ताह उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं, न्‍यूनतम तापमान के 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्‍मीद है. प्रदेश में अब ठंड के मौसम की विदाई लगभग हो चुकी है. सुबह और रात के समय ठंड का एहसास जरूर हो रहा है, लेकिन अधिकतर समय मौसम खुशगवार बना हुआ है. आने वाले समय में तापमान के और बढ़ने की संभावना है.

'