Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद अब कोल्‍ड डे के आसार, कंपकंपाएंगी ठंडी हवाएं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले 2 सप्‍ताह के दौरान प्रदेश के हिस्‍सों में बारिश हुई. कुछ जिलों में ओले भी गिरे, जिससे फसलों को काफी नुकसान हुआ. अब भारतीय मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्‍तर प्रदेश के मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है. 

आईएमडी के ताजा अपडेट में उत्तर प्रदेश में कोल्‍ड डे की संभावना जताई गई है. साथ ही तेज ठंडी हवा चलने का भी पूर्वानुमान है. इससे पारा के लुढ़कने की संभावना है. बता दें कि जब न्‍यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम और अधिकतम तापमान सामान्‍य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम होता है तो ऐसी मौसमी परिस्थिति को कोल्‍ड डे या शीत दिवस कहा जाता है.

मौसम विभाग की ओर से जारी अपडेट में कहा गया है कि उत्‍तर प्रदेश के साथ ही उत्‍तराखंड के भी कुछ क्षेत्रों में कोल्‍ड डे जैसे हालात बने रह सकते हैं. इसके साथ ही उत्तर भारत के मैदानी इलाकों का तापमान सामान्‍य से कम रहने की संभावना जताई गई है. अगले सप्‍ताह के मध्‍य तक ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है. मौसम विज्ञानियों ने इस दौरान 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की बात भी कही है. तेज ठंडी हवाओं के चलते मैदानी इलाकों का तापमान सामान्‍य से कम रहने की उम्‍मीद है. ऐसे में प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही कुछ इलाकों में कोहरा छाने के भी आसार हैं.

फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण उत्तर प्रदेश में पिछले 2 सप्‍ताह के दौरान सामान्‍य से ज्‍यादा बारिश हुई है. मौसम विज्ञानियों ने एक बार फिंर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है. विशेषज्ञों ने हालांकि इसके काफी कमजोर होने की बात कही है. इसके प्रभाव के कारण रविवार और सोमवार को पूर्वोत्‍तर भारत के कई इलाकों में बारिश या फिर हिमपात होने के आसार हैं. इसका असर उत्तर प्रदेश या देश के मैदानी हिस्‍सों पर पड़ेगा या नहीं, इसको लेकर अपडेट जारी नहीं किया गया है.

घना कोहरा छाने के आसार

लगातार गिरते पारे से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाने का भी पूर्वानुमान जताया गया है. कोहरे के कारण आलू, टमाटर आदि की फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है. इसके साथ ही घने कोहरे का आवागमन पर भी असर पड़ने का अनुमान है. सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है.

'