कब आएगा UPTET का रिजल्ट? 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों को है इंतजार, यहाँ जानें
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. UPTET 2021 Result: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड, UPBEB द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा UPTET 2021 का रिजल्ट (UPTET 2021 Result) 25 फरवरी 2022 को जारी किया जाएगा. जिसके बाद परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट (UPTET 2021 Result) चेक कर सकेंगे.
गौरतलब है कि परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया गया था. जिसके लिए आंसर की भी बोर्ड द्वारा जारी कर दी गई है.
बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों को आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया है. जिसके आधार पर फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. इसी आंसर की के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा.
फिलहाल 18 लाख उम्मीदवार परीक्षा के रिजल्ट (UPTET 2021 Result) का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा में पास प्रतिशत 60 फ़ीसदी है, वहीं, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 55 फ़ीसदी एवं एससी-एसटी उम्मीदवारों के लिए 55 फ़ीसदी है.