Today Breaking News

गठबंधन ने फंसाया पेच! 18 सीटों पर भाजपा-सपा के अब तक नाम घोषित नहीं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यूपी में सात चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए नामांकन का दौर जारी है। सातवें चरण में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और उससे सटे पूर्वांचल के आठ जिलों में चुनाव होना है। 17 फरवरी तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। यानी अब केवल दो दिनों का ही समय है। इसके बाद भी भाजपा-सपा दोनों गठबंधनों में अब तक 18 सीटों पर प्रत्याशियों का चयन नहीं किया है। जिन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है उनमें ज्यादातर जिले की शहरी सीटें हैं।

अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं होने के पीछे गठबंधन दलों का पेच माना जा रहा है। भाजपा और सपा दोनों की सहयोगी पार्टियों का सबसे ज्यादा जनाधार सातवें चरण की सीटों पर ही है। चाहे भाजपा की सहयोगी अपना दल और निषाद पार्टी हो या सपा की सहयोगी सुभासपा और अपना दल कमेरावादी। भाजपा-सपा की चारों सहयोगी पार्टियों का पूरा जोर इन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने पर है। भाजपा गठबंधन की तरफ से अभी तक पांच सीटों और सपा की तरफ से 13 सीटों पर नाम घोषित नहीं किये गए हैं। 

भाजपा ने वाराणसी की रोहनिया और सेवापुरी, सोनभद्र की रॉबर्ट्सगंज और दुद्धी के अलावा जौनपुर की मड़ियाहूं सीटों पर प्रत्याशी नहीं दिये हैं। यह वहीं सीटें हैं जिनपर अपना दल दावेदारी कर रहा था। इन पांच में से तीन सीटें सेवापुरी, दुद्धी और मड़ियाहूं पिछली बार भी अपना दल एस के पास थीं। वाराणसी की रोहनिया सीट पर भी अपना दल पहले से दावा कर रहा है। यहां से खुद अनुप्रिया पटेल 2014 से पहले विधायक रही हैं। सेवापुरी में उनकी पार्टी के नीलरतन नीलू को पिछली बार जीत मिली थी। दुद्दी में अपना दल के हरीराम और मड़ियाहू में अपना दल की ही लीना तिवारी ने जीत हासिल की थी। 

सपा ने जिन 13 सीटों पर नाम घोषित नहीं किया है उनमें वाराणसी की कैंट और शहर उत्तरी के अलावा गाजीपुर की सदर, सैदपुर और जखनियां है। आजमगढ़ की मेंहनगर, मिर्जापुर की मझवां और नगर, जौनपुर की सदर, मछलीशहर, जफराबाद और मुंगराबादशाहपुर के अलावा चंदौली की मुगलसराय सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किये गए हैं। 

वाराणसी की दोनों सीटों को छोड़ दिया जाए तो अन्य सीटों पर भाजपा की लहर में भी सपा ने पिछली बार या तो जीत हासिल की थी या करीबी मुकाबले में हारी थी। मेंहनगर में सपा के कल्पनाथ, मछलीशहर में सपा के जदगीश सोनकर औऱ सैदपुर में सपा के सुभाष पासी जीते थे। जखनिया में सुभासपा के त्रिवेणी राम को सफलता मिली थी।

'