Today Breaking News

यूक्रेन में फंसे गाजीपुर जिले के दो छात्र, परिवार वालों को है वतन वापसी का इंतजार, सरकार से लगाई गुहार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के सैयदवाड़ा निवासी शाहबुद्दीन खान का बेटा सैफ खान यूक्रेन के कीव शहर में एमबीबीएस 4th ईयर का छात्र है। सैफ का परिजन सरकार से सैफ और उसके साथ फंसे स्टूडेंट्स को निकलने की गुहार लगा रहा है।

रूस-यूक्रेन विवाद के चलते यूक्रेन पर रूस के ताबड़तोड़ मिसाइल हमले से युद्ध जैसे हालात हो जाने के कारण जहां पूरी दुनिया परेशान है। वहीं यूक्रेन की राजधानी कीव में पढ़ने वाले गाजीपुर के छात्र मोहम्मद सैफ खान के परिजन भी परेशान हैं। गाजीपुर के कारोबारी शाहबुद्दीन खान और उनका परिवार इस समय टीवी के सामने से हट नहीं पा रहा है। सैफ खान यूक्रेन में इवानो फ्रैंक विस्क नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी, कीव में MBBS 4th ईयर के छात्र हैं। इनके पिता शाहबुद्दीन खान जो गाजीपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के सैयदवाड़ा मोहल्ले के निवासी हैं।

घर वापसी की लगा रहे गुहार

यूक्रेन में फंसे सैफ खान, शाहबुद्दीन खान के सबसे बड़े बेटे हैं जो पिछले 4 साल से यूक्रेन में डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए गए हैं। सैफ के पिता शाहबुद्दीन, बहन आफरीन और चाचा अबू फखर खान वहां के ताजा हालात से बेहद चिंतित हैं और सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द सैफ के साथ सभी भारतीय स्टूडेंट्स को वहां से बाहर निकाल लिया जाय।

वहीं यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद वहां फंसे मेडिकल के छात्र शिशिर पांडेय के परिजनों की भी सांसें अटकी हुई हैं। हमले के बाद हॉस्टल में कैद सैकड़ों छात्रों को अब वतन लौटने का इंतजार है। वह इसके लिए लगातार भारतीय दूतावास से संपर्क बनाए हुए हैं। शिशिर ने अपने परिजनों से बातचीत कर वहां के घटनाक्रम की जानकारी दी।

 
 '