Today Breaking News

वाराणसी के सेंट्रल जेल रोड पर मारपीट और फायरिंग में दो जख्मी, वर्चस्व को लेकर दो गुट भिड़े

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. भूमि विवाद, पुरानी रंजिश व वर्चस्व की लड़ाई में कमिश्नरेट पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए बुधवार की शाम सेंट्रल जेल रोड पर दो गुट भिड़ गए। इस दौरान दौरान जमकर मारपीट हुई और फायरिंग करने के साथ ही तोड़फोड़ की गई। घटना में एक राहगीर युवक के दाएं पैर में गोली लगकर निकल गई। घायल युवक को मलदहिया क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी पहचान लहरतारा, बौलिया निवासी अंशुमान धर दुबे के रूप में हुई। 

वहीं मारपीट में खुशहाल नगर निवासी सत्यम संस्कार सिंह घायल हुआ। सूचना के बाद डीसीपी वरुणा जोन, एडीसीपी वरुणा जोन समेत कैंट व शिवपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आसपास के सीसीटीवी की जांच कर रही है। इस मामले में बड़ागांव के हिस्ट्रीशीटर का नाम सामने आ रहा है।

पुलिस के अनुसार चोलापुर थानांतर्गत इमिलिया स्थित जमीन को लेकर दो पक्षों में करीब एक साल से विवाद चल रहा है। बुधवार को लक्षमनपुर स्थित ऊंचवा लाज में पक्ष के दर्जनों की संख्या में पहुंचे लोगों ने धावा बोल दिया और जमकर पथराव किया। इसके बाद दूसरा पक्ष सेंट्रल जेल रोड स्थित केंद्रीय जल आयोग के पास स्थित एक आफिस के पास पहुंचा। यह आफिस पहले पक्ष से संबंधित बताया गया। इसी बीच पहले पक्ष के लोग भी आ गए। 

देखते ही देखते दोनों पक्ष सरेराह भिड़ गए। घायल अंशुमान ने बताया कि उसकी शादी तय है जिसका कार्ड बांटने वह जा रहा था। दो पक्ष मारपीट कर रहे थे। उसी दौरान फायरिंग हुई और उसके दाएं पैर में घुटने के नीचे जा लगी। इसके अलावा उसे कुछ नहीं पता। घायल दोनों युवकों ने इस घटना में शामिल होने से इन्कार किया। मारपीट में घायल संस्कार सिंह सेंट्रल जेल रोड स्थित अंश हास्पिटल में भर्ती है।

सीसीटीवी से कर रहे चिह्नित

डीसीपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है। कैंट व शिवपुर पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर जांच कराई जा रही है। घायल दोनों युवकों की हालत खतरे से बाहर है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फुटेज से आरोपितों की तस्दीक कर उन्हें हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा। दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि एक पक्ष हिस्ट्रीशीटर तो दूसरा पक्ष दुष्कर्म आरोपित एक सांसद का करीबी है।

'