Today Breaking News

वाराणसी में PM मोदी और CM योगी की फोटो फाड़ने वाले 2 गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के चोलापुर विकास खंड के ग्राम तेवर में शुक्रवार को अजगरा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार वाहन को क्षतिग्रस्त करने, पोस्टर फाड़ने व चालक की पिटाई करने के मामले में चोलापुर पुलिस ने दो आरोपितोंं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

शुक्रवार को चुनाव प्रचार के दौरान तेवर ग्राम के समीप एक दर्जन की संख्या में शरारती तत्वों नें भाजपा प्रत्याशी के प्रचार वाहन की एलईडी व वाहन को क्षतिग्रस्त कर चालक व खलासी की पिटाई कर दी थी। तहरीर के आधार पर चोलापुर निरीक्षक राजीव सिंह ने आइपीसी की धारा147/323/504/352/427/307 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस नें शनिवार को तेवर ग्राम निवासी अमित यादव उर्फ छोटू पुत्र महेंद्र यादव एवं पंकज यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी धरसौना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि सेवापुरी व चोलापुर में शरारती तत्वों ने भाजपा के प्रचार वाहन पर हमला कर दिया। वाहन में लगे पोस्टर फाड़ दिए तो चालकों के साथ दुर्व्‍यवहार किया। दोनों मामलों में संगठन की ओर से स्थानीय थानों में तहरीर दी थी। मिर्जामुराद प्रतिनिधि के अनुसार अमेठी निवासी चालक शीतला प्रसाद मैजिक वाहन (यूपी 32 जीएन 2419) पर बने भाजपा के एलईडी प्रचार वाहन को लेकर लल्लापुर गांव की ओर से आ रहा था। वाहन में मिर्जामुराद के गौर गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता राममूरत बिंद व रोहनिया के अखरी निवासी आपरेटर प्रशांत बैठे थे। वाहन पर भाजपा का गीत बज रहा था। इस बीच शिवरामपुर गांव में यादव बस्ती के पास आधा दर्जन से अधिक युवकों ने प्रचार वाहन रोक कर गीत बंद करा दिया। सपा का गीत बजाने की बात कहते हुए गाली-गलौज करने लगे। उस रास्ते पर फिर न आने की धमकी दी।

पीएम मोदी व सीएम योगी की फोटो को भो फाड़ दिया था

वाहन के पिछले हिस्से में लगे बैनर को फाड़ दिया। एसओ एसबी सिंह ने बताया कि चालक की तहरीर पर अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका पता लगाया जा रहा हैं। वहीं, चोलापुर प्रतिनिधि के अनुसार तेवर ग्राम सभा में प्रचार वाहन को शरारती तत्वों ने रोक लिया। चालक अखिलेश व खलासी को मारपीट दिया। प्रचार वाहन पर लगे पीएम मोदी व सीएम योगी की फोटो को फाड़ दी। एलईडी क्षतिग्रस्त कर दिया।

दो नामजद व एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ दी थी तहरीर

मारपीट और वाहन को क्षतिग्रस्त करने की सूचना पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थक अजगरा विधानसभा अंतर्गत रौना ग्राम निवासी सतीश सिंह ने वाहन को थाने ले जाकर दो नामजद व एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी थीी। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी श्रीनिकेतन मिश्र ने कहा कि हार से सपा घबरा गई है। इसे देखते हुए समर्थक अब हमलावर हो गए हैं।

 
 '