गाजीपुर में तीन से आठ तक पीठासीन और मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण की तैयारी में जुटे निर्वाचन कार्यालय ने तैयारियां तेज कर दी है। पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी-प्रथम का प्रशिक्षण तीन से आठ फरवरी तक होगा। सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक अलग-अलग बैच में पीजी कालेज में प्रथम प्रशिक्षण दिया जाएगा। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह ने प्रशिक्षण स्थल पर इंतजाम देखे। आवंटित कार्य पर विशेष ध्यान देते हुए आवंटित कार्यों को ससमय सम्पादित कराना सुनिश्चत करने का निर्देश दिया।
मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को प्रशिक्षण स्थल पर परिसर के अंदर व बाहर साफ-सफाई, फागिंग, पानी टैंकर, के साथ प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षण प्रारंभ होने से 2 घंटे पूर्व प्रत्येक कक्षों का सेनेटाइज करने, प्रतिदिन प्रशिक्षण के 2 घंटे पूर्व तक परिसर व प्रशिक्षण कक्ष तथा शौचालय की साफ-सफाई की कराने का निर्देश दिया। कक्षो, हाल में एक-एक माइक व स्पीकर के साथ ही बनाये गये कन्ट्रोल रूम में एक कार्डलेस माईक की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।
प्रत्येक कक्ष में प्रोजेक्टर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से उपलब्ध कराये जायेगा। कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना व टीकाकरण (प्रीकाशन डोज) करने का निर्देश दिया। अधीक्षण अभियंता को प्रशिक्षण स्थल पर निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति व प्रकाश की व्यवस्था बनाये रखने, उपायुक्त वाणिज्य कर को प्रशिक्षण स्थल पर वीडियोग्राफी/सीसी टीवी कैमरा की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।