प्रेम का इजहार करने हाथ में कट्टा लेकर बुर्का पहनकर घर में घुसा, पुलिस ने भेजा जेल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार सुबह एक युवक लेडीज सूट और उसके ऊपर बुर्का पहनकर एक तरफा प्यार का इजहार करने पहुंच गया। जैसे ही चेहरे से उसने नकाब हटाया तो उसका पोल खुल गया और घर में मौजूद लोग शोर मचाने लगे। इसके बाद विवाद बढ़ता देख युवक मौके से फरार हो गया।
इसके बाद युवती के परिजनों ने उसे पकड़ना चाहा तो युवक और उसके परिजनों में मारपीट शुरू हो गई। इस बीच युवक ने बुर्के में छुपाकर रखा देखी कट्टा निकाल लिया और लड़की के परिवार वालों को डराने धमकाने लगा। वहीं विवदा बढ़ता देखकर मौका पाकर वहां से आरोपित फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों की सूचना पर लोहता पुलिस पहुंच गई और तहरीर लेकर आरोपी को पकड़ने के लिए कई जगह दबिश डाली।
लोहता थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि कोटवा चौकी क्षेत्र के एक गांव में सूचना मिली कि बुर्का पहनकर एक 23 वर्षीय युवक घर मे घुसा था। वहीं युवक के पकड़े जाने पर छेड़खानी करते हुए देशी कट्टा दिखाने के सम्बंध में तहरीर लोहता पुलिस को मिली है। इस बाबत लोहता पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई।
मुखबिर की सूचना पर चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार मौर्या पुलिस बल के साथ भरथरा गांव तिराहे के पास पहुंचकर आरोपी एजाज अहमद पुत्र इकबाल निवासी कोटवा को पकड़ लिया। वहीं दूसरी ओ वाराणसी पुलिस के तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का एक जिंदा कारतूस के साथ देशी कट्टा बरामद किया गया, पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और कहा कि मैं लड़की से प्यार करता हूं मुझे लगा लड़की भी मुझसे प्यार करती है इसलिए मैं लोगों से छुपते- छुपाते बुर्का पहनकर उसके घर में पहुंच गया, लोहता पुलिस ने युवक को छेड़खानी सहित अन्य धाराओं में जेल भेज दिया।