चुनाव के लिए तीन हजार 929 बैलेट यूनिट तैयार, पुख्ता इंतजाम - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में सात मार्च को मतदान के लिए ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का परीक्षण जारी है। 3040 बूथों पर चुनाव के लिए अब तक तीन हजार 929 बैलेट यूनिट, तीन हजार 929 कंट्रोल यूनिट और चार हजार 336 वीवीपैट का रेंडमाइजेशन किया गया। अंतिम रेंडमाइजेशन के बाद बीयू, सीयू और वीवीपैट को वेयरहाउस से आरओ स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। हालांकि अधिकारियों की निगरानी में चुनाव आयोग के निर्देश पर समय समय पर रेंडमाइजेशन किया जा रहा है।
निर्वाचन कार्यालय के अनुसार गाजीपुर में सात विधानसभाओं पर निर्धारित स्थिति और मानकों को पूरा किया जा रहा है। इसमें जखनियां विधानसभा के 466 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 513 सीयू (कंट्रोल यूनिट), 513 बीयू(बैलेट यूनिट), सैदपुर विधानसभा के 426 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 469 सीयू, 469 बीयू, सदर विधानसभा के 375 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व 410 सीयू के अलावा 410 बीयू, जंगीपुर विधानसभा के 402 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व 443 सीयू।
443 बीयू, जहुराबाद विधानसभा के 456 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 502 सीयू, 502 बीयू, मुहम्मदाबाद विधानसभा के 477 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 525 सीयू, 525 बीयू तथा जमानियां विधानसभा के 438 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 482 सीयू तथा 482 बीयू आवंटित की गई।