संबंध न बनाने पर दुबई से वाराणसी की महिला की फोटो वायरल करने की धमकी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के मंडुआडीह क्षेत्र की एक महिला की फोटो दुबई से एक व्यक्ति द्वारा महिला के रिश्तेदारों को इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर भेजने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि फोटो शेयर करने की धमकी देने के साथ ही वह महिला को धमकी और उससे गाली गलौज भी करता है। वहीं विरोध करने पर महिला, उसके पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। इस प्रकरण को लेकर महिला की शिकायत के आधार पर मंडुआडीह थाने में दुबई में रहने वाले रामपाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मंडुआडीह थाना अंतर्गत कंदवा क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के अनुसार कुशीनगर जिले का निवासी रामपाल सिंह मौजूदा समय में दुबई में रहता है। बीते कुछ दिनों से रामपाल सिंह उनकी फोटो वॉट्सऐप और फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से उनके रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देकर उन्हें बदनाम करने को कह रहा है। विरोध करने पर रामपाल सिंह अवैध संबंध बनाने के लिए कहता है। बात न मानने पर उन्हें, उनके पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी देता है। रामपाल सिंह की करतूत के चलते वह अपने परिवार को लेकर भी डरी हुई हैं।
पीड़िता के अनुसार रामपाल सिंह को समझाने पर भी बात नहीं बनी तो वह मजबूर होकर कार्रवाई के लिए पुलिस से गुहार लगाई हैं। शिकायत करने वाली महिला ने मंडुआडीह थानाध्यक्ष राजीव सिंह से उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उधर, इस संबंध में मंडुआडीह थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और महिला का आरोप है कि रामपाल ने उसके कुछ फोटो रिश्तेदारों को भेजी है। महिला के अनुसार फोटो दूसरों को भेजने की धमकी देकर आरोपित उसे ब्लैकमेल करता रहता है। वहीं मामले की शिकायत के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।