ताड़ीघाट-दिलदारनगर ब्रांच लाइन पर रेल पटरी में फंसा पैर, हुई दर्दनाक मौत - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ताड़ीघाट-दिलदारनगर ब्रांच लाइन पर चलने वाली मेमू ट्रेन की जद में आने से शुक्रवार को एक चाय विक्रेता की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस घटना से मृतक के घर कोहराम मच गया। बताया गया है कि क्षेत्र के बेमुआ गांव निवास प्रमोद सिंह कुशवाहा (38) अपनी चाय की दुकान बंद कर वह रेलवे लाइन के उस पार खेत घूमने जा रहा था। इसी दौरान उसका जूता ट्रैक में फंस गया। वह घबराहट के बीच पैर निकालने का प्रयास में लगा था।
उसी समय ताड़ीघाट से दिलदारनगर की ओर जा रही मेमू ट्रेन आ गई, जिससे उसका दोनों पैर कट गया। गंभीर रुप से घायल युवक चीखने-चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर बगल के खेत में काम कर रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। तत्काल दुर्घटना की सूचना दिलदारनगर आरपीएफ और नगसर हाल्ट थाना को दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस सहित परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल लाई, जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना के घर में कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक वह अपने तीन भाइयो में सबसे छोटा था। वह गांव पर ही गुमटी में चाय-समोसे की दुकान के सहारे परिवार का भरण-पोषण करता था। इस संबंध में नगसर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।