वाराणसी से हावड़ा तक बुलेट ट्रेन के सफर में मिलेगी सुपर मार्केट की सुविधा, लुभावने होंगे शोरुम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, चंदौली. यात्रियों को कम समय में यात्रा कराने के साथ ही सुपर मार्केट की सुविधा मिलेगी। वाराणसी कैंट से हावड़ा तक दस स्थानों पर अंडरग्राउंड के साथ दो या तीन मंजिला स्टेशन बिल्डिंग बनाने की योजना है। 180 से 260 किलोमीटर पर स्टेशन बनेगा।
2030 तक काम पूरा करने का लक्ष्य है। स्टेशनों पर ब्रांडेड कलेक्शन के साथ लुभावने वाले शोरूम बनाए जाएंगे। यात्री इन अत्याधुनिक मार्केट का लाभ उठा सकेंगे। जयपुर की कंपनी को डीपीआर बनाने काम मिल चुका है। अधिकारी ट्रेनों को चलाने के लिए गंगा किनारे नमी व हवा की गति की जांच कर रहे हैं। इसमें दृश्यता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। नेशनल हाई स्पीड रेल कार्पोरेशन लिमिटेड बनारस,बक्सर, आरा, पटना, गया, धनबाद, अखनौल, दुर्गापुर, वर्धमान, हावड़ा सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों को चिह्नित कर स्टेशन बनाएगा।
वाराणसी कैंट से हावड़ा तक 760 लंबा फ्लाई ओवर बनाया जाएगा। 260 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली बुलेट ट्रेन चलाने पर विचार किया जा रहा है। इन परियोजना के पूरा होने पर कैंट से हावड़ा तक की दूरी महज कुछ घंटों में ही तय की जा सकेगी। बुलेट ट्रेन रूट पर इलेवेटेड ट्रैक भी हो सकते हैं। इसके अलावा कुछ जगहों पर भूमिगत स्टेशन बनाए जाने की भी योजना है।
बुलेट ट्रेन के लिए अलग से पटरियां बिछाई जाएंगी और इसके लिए अलग से स्पेशल स्टेशन भी बनाए जाएंगे। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व बुलेट ट्रेन के स्टेशनों को कुछ तरह से जोड़ा जाएगा कि यात्रियों को परिवहन का कोई भी साधन पकड़ना हो तो उन्हें बाहर न जाना पड़े। यात्री इस मल्टी माडल ट्रांसपोर्ट हब के अंदर ही अपनी जरूरत के अनुरूप परिवहन का माध्यम चुन सकेंगे।
स्टेशन को स्काई वे या फुट ओवर ब्रिज के जरिए जोड़ने की योजना पर काम किया जा रहा है ताकि यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने में आसानी हो। फ्लाई ओवर पर अप व डाउन रेल ट्रैक बिछेगी। मार्ग में कम से कम यू टर्न आए और ट्रेन कहीं घूमे नहीं इसका विशेष ध्यान रखा जाए रहा है।