Today Breaking News

बनारस में बोरिंग मशीन लदे ट्रेलर में अचानक लगी आग से अफरा-तफरी, ब्रेक भी हुआ फेल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के गिलट बाजार पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर बाईपास पर मंगलवार को दोपहर में जौनपुर की ओर से वाराणसी आ रही ट्यूबवेल बोरिंग मशीन लदी ट्रेलर में अचानक शार्ट-सर्किट के चलते आग लग गई जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। 

उधर से गुजर रहे वाहन एकाएक बीच सड़क पर रुक गए। वहीं, आग लगने के कारण ट्रेलर का ब्रेक भी फेल हो गया जिससे गाड़ी कुछ देर के लिए अनियंत्रित हो गई लेकिन चालक की सूझबूझ के चलते लकड़ी के बड़े-बड़े गोटे जिनको खलासी ने ट्रक के पहियों के नीचे लगाकर ट्रेलर की रफ्तार को धीमी करने के साथ रोका। साथ में क्षेत्रीय नागरिकों ने तत्परता दिखाते हुए अपने घरों से बाल्टी से पानी फेंक कर आग को थोड़ा कम किया।

क्षेत्रीय नागरिक श्रवण कुमार ने बताया कि यह ट्रक कुछ दूर से आग लगी हुई चलती आ रही थी और करीब 20 मिनट तक ट्रक का अगला हिस्सा धू-धू कर जलता रहा। वही ट्रक चालक और उसके दो खलासियों ने आनन-फानन में ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई अन्यथा किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। राजस्थान के जैसलमेर निवासी ट्रक मालिक प्रवीण सिंह ने बताया कि राजस्थान के जोधपुर में एस एल इंटरप्राइजेज के नाम से हमारा फार्म है। बड़े पैमाने पर बोरिंग का कार्य करते हैं, चंदौली में जल निगम के बोरिंग का काम चल रहा है, वहीं जाना था जिसके लिए हम तीन दिन पूर्व लखीमपुर-खीरी जनपद से चंदौली के लिए चले थे कि अचानक ट्रेलर के डीजल टैंक के पास से शार्ट-सर्किट के चलते आग लग गई।

देखते ही देखते आग भयंकर रूप ले ली। उन्होंने बताया कि चालक का करीब 30 हजार रुपये कीमत का मोबाइल और ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह जल गया है। करीब तीस लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं घटना के 20 मिनट बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया तब जाकर आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। चालक सुमेर सिंह, खलासी गोप सिंह व राजूराम ने बताया कि किसी तरह जान बच गई। पहुंची शिवपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

'