महर्षि विश्वामित्र राजकीय मेडिकल कालेज में पढ़ाई शुरू - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर के आरटीआई मैदान परिसर में स्थित महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कालेज में गुरुवार को पढ़ाई शुरू शुरू हो गया। चिकित्सकों की पढ़ाई लंबे इंतजार के बाद शुरू होने से कालेज में चहल-पहल हो गयी। कालेज प्रशासन की पूरी तैयारी कर ली गयी है। पचास प्रतिशत छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कालेज में अबतक 85 छात्र-छात्राओं को राज्य कोटे से एडमिशन दिया गयाहै। जबकि कालेज में एमबीबीएस की 100 सीटें मान्य हैं। इसमें दाखिले कराने की अनुमति नेशनल मेडिकल कौंसिल ने दी थी। अनुमति मिलने से पूर्व एनएमसी की टीम ने दो बार आकर कालेज का जायजा भी लिया था। कालेज के सभी क्लास रूम, लाइब्रेरी सहित सभी बिंदुओं के मानकों की जांच की थी। इसके बाद ऑनलाइन जांच करने के बाद ही कक्षाएं चलाने की अनुमति प्रदान की। राजकीय मेडिकल कालेज करीब 24 एकड़ में 220 करोड़ की लागत से से बनायी गयी है।
छात्र छात्राओं की सहूलियत को बनाई गई राजकीय मेडिकल कालेज में एंटी रैगिंग टीम सक्रिय हो गई है। प्राचार्य डा. आनंद कुमार मिश्रा की ओर से रैगिंग को रोकने के लिए कमेटी गठित की गई है। एंटी रैगिंग कमेटी नियमित सुबह से ही परिसर में सक्रिय रही। वहीं इसकी पूरी जानकारी भी प्राचार्य को दी। आठ सदस्यीय एंटी रैगिंग टीम बनायी गयी है।
एमबीबीएस की सौ सीटों पर दाखिला
महर्षि विश्वामित्र राजकीय मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की 100 सीटें मान्य हैं। इसमें दाखिले कराने की अनुमति बीते दिनों नेशनल मेडिकल कौंसिल ने दी थी। वैसे तो एक जनवरी से कक्षाएं शुरू करने का दावा था, पर कोरोना के कारण देरी हुई। एक फरवरी से लेकर दस फरवरी तक दाखिला कराने की प्रक्रिया चली। 85 छात्र-छात्राएं स्टेट कोटे से थे, जबकि 15 सेंट्रल कोटे से आएंगे। कक्षाएं संचालित होना शुरू होने पर कालेज में चहल-पहल हो गई। उसका सन्नाटा टूटने लगा है। कालेज में शुरुआत में 22 विभागों की पढ़ाई कराई जाएगी। प्रयोग करने को आधुनिक लैब तैयार है।
कोरोना तीसरी लहर की वजह से हो गई देरी:
जनपद के राजकीय मेडिकल कालेज में वैसे तो एक जनवरी से कक्षाएं शुरू करने का दावा था। लेकिन कोरोना की तीसरी लहर फैलने के कारण देरी हुई। छात्र-छात्राओं के नमांकन के बाद अब पढ़ाई शुरू हो गयी है।
लगन व मेहनत से करें पढ़ाई
राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आनंद मिश्रा ने छात्र-छात्राओं से मेहनत से पढ़ाई करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अनुशासन, ईमानदारी व समयबद्धता जरूरी है। तीनों के मिलने से सफलता के शिखर पर पहुंचा जा सकता है। छात्रों को नियमित दिनचर्या होनी चाहिए। इससे वे आसानी से मुकाम हासिल कर सकते हैं। कहा कि सभी के सहयोग से यह कॉलेज बेहतर प्रदर्शन करेगा। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल के भविष्य की कामना की।