Today Breaking News

जुलूस लेकर नामांकन करने जा रहे थे सपा उम्मीदवार, रास्‍ते में पता चला कट गया है टिकट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. सियासत का रंग कब और कैसे बदल जाएगा यह कोई नहीं जानता और यह इसी के लिए जानी भी जाती है। 11 फरवरी को कुशीनगर में यह देखने को मिला जब जुलूस के साथ नामांकन करने जा रहे सपा के घोषित उम्मीदवार श्याम मधुर राय को आधे रास्ते से वापस लौटना पड़ा। उनको बीच में पता चला कि टिकट कट गया है।

समर्थक को जोश हुआ ठंडा

नारेबाजी कर रहे समर्थकों को जोश ठंडा पड़ गया तो पुराने उम्मीदवार डा. उदयनारायण गुप्ता को पार्टी का समर्थन मिलने से उधर उत्साह बढ़ गया। इस सीट से सपा ने पहले डा. उदयनारायण गुप्ता को उम्मीदवार घोषित किया और उन्होंने नौ फरवरी को नामांकन भी कर लिया। अचानक पार्टी ने बीते नौ फरवरी को इनको बदलकर श्याम मधूर राय को प्रत्याशी बना दिया।

मंदिर पूजा व मजार पर दुआ पढ़ने के बाद नामांकन के लिए हुए थे रवाना

शुक्रवार को अपने दल-बल के साथ तमकुहीराज स्थित हनुमान मंदिर और मजार पर पूजा व चादरपोशी के बाद नामांकन करने भी चल दिए। कसया पहुंचे तो फोन आया कि आपका टिकट कट गया है। मायूस होकर यहां से जुलूस समेत वापस लौटना पड़ा।

रास्‍ते में सपा मुखिया अखिलेश ने फोन कर टिकट कटने की दी सूचना

मधुरश्याम राय ने बताया कि काफिले के साथ कसया बाईपास पहुंचा था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का फोन आया कि आप नामांकन मत कीजिए, पूर्व चयनित प्रत्याशी को ही चुनाव लड़ने दीजिए। आपको आगे मौका दिया जाएगा। इस पर मैं उनके निर्देश का पालन करते हुए जुलूस समेत वापस लौट गया।

सपा के घोषित उम्‍मीदवार के घर जश्‍न का माहौल

दूसरी ओर इस सूचना के बाद उदयनारायण गुप्ता के आवास पर सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी। उन्होंने बताया कि हम सभी साथ मिलकर पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ेंगे। टिकट को लेकर कहीं कोई अंतर्विरोध हमारे बीच नहीं है। हम सभी सपा के सिपाही हैं।

'