साहब मैं मां बनने वाली हूं प्लीज शादी करा दीजिए, पंचायत के बाद दूल्हा बैठा थाने में
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. साहब मेरे प्रेमी से मेरी शादी करा दीजिए, मैं उसके बच्चे की मां बनने वाली हूं, ऐसा सुन थाने में मौजूद थाना प्रभारी हतप्रभ रह गए, ये गुहार चोलापुर थाना अंतर्गत एक ग्राम निवासी प्रेमिका ने लगाई। प्रेमिका की बात सुन चोलापुर पुलिस ने शादी के लिए तैयार दूल्हे को थाने बुला लिया।
चोलापुर के टिसौरा ग्राम से चौबेपुर अंतर्गत लखरांव ग्राम (गौराकला) में गुरुवार को शादी के लिए बारात जानी थी। वर वधू दोनों पक्षों में शादी की रश्म अदायगी की कार्यक्रम भी चल रहा था कि दूल्हा के पड़ोस में रिश्तेदारी से आई युवती ने थाने पहुंच कर खुद को प्रेमिका बताने लगी। तीन माह का बच्चा पेट में होने का हवाला देते हुए युवती ने शादी कराने की गुहार लगाने लगी।
इस दौरान दूल्हा बृजेश राजभर के परिवारीजन व चोलापुर थानांतर्गत एक ग्राम की प्रेमिका के परिवारीजनों में देर शाम तक मान-मनौव्वल व पंचायत चली, एक तरफ प्रेमिका बृजेश से शादी करने के लिए गुहार लगा रही थी तो वहीं बृजेश प्रेमिका से शादी नहीं करने पर अड़ा रहा। कोई निष्कर्ष नहीं निकलने पर शादी रोकना पड़ा।
पत्नी गई थी मायके, रंगरलियां मनाते पकड़ाया पति
पत्नी के मायके चले जाने के बाद एक पति को रंगरलियां मनाना महंगा पड़ा। छोटे भाई की सूचना पर मढ़िया गांव में पहुंची पुलिस ने उसे व उसके साथी उनके साथ रही लड़की को हिरासत में लिया। किसी तरह मौका पाकर लड़की फरार हो गई। युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। मढ़िया गांव निवासी एक व्यक्ति की पत्नी मायके गई है। घर में अकेले होने पर दुलहीपुर का उसका एक दोस्त लड़की लेकर उसे घर पहुंच गया। व्यक्ति के छोटे भाई को कुछ संदेह हुआ तो उसने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दे दी। कुछ देर बाद जैसे ही पुलिस पहुंची, दोनों रंगरलियां मनाते हुए पकड़े गए। इसके बाद तो गांव में यह खबर फैली तो लोग तरह तरह की चर्चाएं करने लगे।