शिवपाल ने कहा- अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कुर्बान की पार्टी, भाजपा का सफाया होना तय
गाजीपुर न्यूज़ टीम, इटावा. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनवाने के लिए पार्टी को कुर्बान कर दिया। भले पार्टी बना ली थी, लेकिन लगातार नेताजी मुलायम सिंह से मिलता रहता था। वह हमें और अखिलेश को एकजुट देखना चाह रहे थे। समय को जो मंजूर था वह अब हो गया। हम और अखिलेश एक हो गए। अब भाजपा का सफाया होना तय है।
जसवंत नगर में उन्होंने कहा कि हमने 100 से ज्यादा उम्मीदवार तय कर दिए थे। गठबंधन में हमें सिर्फ एक सीट मिली, लेकिन ज्यादा सीटें मिलती तो हम सभी 403 सीटें जीतते। फिर भी गठबंधन भाजपा का सफाया कर रहा है और अखिलेश अपार बहुमत से मुख्यमंत्री बनेंगे। जसवंतनगर से नेताजी सात बार जीते और मैं पांच बार, मगर अब छठवीं बार हम चाहते हैं कि यहां की जनता मुझे प्रदेश की सबसे बड़ी व रिकार्ड जीत दिलाकर विधायक बनाए।
प्रदेश का खजाना अब उद्योगपतियों के बजाय किसानों, आम जनता व युवाओं की तरक्की और खुशहाली के लिए खुलेगा। इस दौरान नगर कचौरा रोड पर मां नारायणी मार्केट में उनका स्वागत किया गया। इससे पूर्व उन्होंने जनकपूरा, पीहरपूरा, सिरसा, कोकावली, चक सलेमपुर आदि दो दर्जन गांवों में लोगों से संपर्क मतदान करने की अपील की। जिला पंचायत सदस्य भुजवीर यादव, कुमुदेश यादव, सनी यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, अजेंद्र सिंह गौर आदि मौजूद थे।
भागवत में विजयश्री का लिया आशीर्वाद : प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने नगर में केला तिर्गमा देवी मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत कथा पंडाल में सुदामा चरित्र की कथा सुनी। व्यासपीठ पर विराजमान पिलुआ महावीर हनुमानगढ़ी के पीठाधीश्वर महंत बाबा हरभजनदास महाराज ब्रह्मचारी परशुराम से विजयश्री का आशीर्वाद लिया।