अखिलेश यादव को सीएम बनाने की मन्नत के साथ शिवपाल ने दरगाह पर चढ़ाई चादर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, इटावा. समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और अपने भतीजे अखिलेश यादव के सिर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का ताज दिलाने की मन्नत के साथ चाचा शिवपाल सिंह यादव ने इटावा में बन्ने मियां की दरगाह पर चादरपोशी की।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल का अपने भतीजे अखिलेश के प्रति अगाध प्रेम इटावा में हर शख्स को आकर्षित कर रहा है। सपा गठबंधन का हिस्सा बनने के बाद शिवपाल को सपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने का मौका मिला है हालांकि इसके एवज में उन्हे अपनी पार्टी के कई अहम साथियों को गंवाना पड़ा जो टिकट न मिलने पर दूसरे दलों की ओर कूच कर गए। सपा के लिए जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे शिवपाल ने सोमवार को बन्ने मियां की दरगाह पर चादरपोशी कर आशीर्वाद लिया और फिर सदर सीट पर सपा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य को जिताने के लिए चुनाव प्रचार में लग गए। शिवपाल के साथ ही उनके पुत्र आदत्यि यादव, अभिषेक यादव ने शहर में कई जनसभाओं को संबोधित किया।
शहर के विभिन्न मुस्लिम इलाकों में लगातार शिवपाल सिंह सपा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य को जिताने के लिए लगातार कई जनसभाएं कर रहे है। उन्होने केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ठोक दो, गर्मी निकाल देंगे, बुलडोजर चलवा देंगे जैसे बयानों को मुद्दा बनाते हुए कहा कि यह भाषा किसी संत की नहीं हो सकती। आप सभी ने कभी ऐसी भाषा किसी संत की नहीं सुनी होगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे 5 वर्ष में कोई भी कार्य नहीं किया जिससे कि वह जनता के बीच में बता सकें। भाजपा झूठे वादे और हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने जैसे काम करते है।
शिवपाल ने कहा कि जहां बात शिक्षा स्वास्थ्य होना की चाहिए वहां बीजेपी के लोग नकाब, हिजाब, मंदिर मस्जिद वाले मुद्दे चुनाव के समय लाते हैं। जिससे कि वोट का ध्रुवीकरण कर सकें लेकिन जनता अब इनकी बातों में नहीं आने वाली। सपा प्रसपा गठबंधन होने के बाद पूरे प्रदेश में लहर चल गई। पश्चिम के पहले चरण के मतदान में गठबंधन के प्रत्याशी जीतकर आरहे हैं। यूपी में गठबंधन की सरकार बनने जा रही हैं।